Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 10:12 - नवीन हिंदी बाइबल

12 उठ, हे यहोवा! हे परमेश्‍वर, अपना हाथ बढ़ा, और असहाय मनुष्यों को न भूल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 हे यहोवा, उठ और कुछ तो कर! हे परमेश्वर, ऐसे दुष्ट जनों को दण्ड दे! और इन दीन दुखियों को मत बिसरा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 उठ, हे यहोवा; हे ईश्वर, अपना हाथ बढ़ा; और दीनों को न भूल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 हे प्रभु परमेश्‍वर! उठ, अपना हाथ उठा। तू पीड़ित मनुष्‍य को मत भूल!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 उठ, हे यहोवा; हे ईश्‍वर, अपना हाथ बढ़ा; और दीनों को न भूल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 याहवेह, उठिए, अपना हाथ उठाइये, परमेश्वर! इन दुष्टों को दंड दीजिए, दुःखितों को भुला न दीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 10:12
15 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा तक मुझे भूला रहेगा? तू कब तक अपना मुँह मुझसे छिपाए रहेगा?


उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर, और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्‍ट से बचा ले।


तू जो अपने दाहिने हाथ से अपने शरणागतों को उनके विरोधियों से बचाता है, अपनी अद्भुत करुणा दिखा।


उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्‍वर मुझे बचा! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है, और दुष्‍टों के दाँत तोड़ डाले हैं।


हे यहोवा, अपने क्रोध में उठ! क्रोध से भरे मेरे विरोधियों के विरुद्ध तू खड़ा हो जा! मेरे लिए जाग! तूने तो न्याय का आदेश दिया है।


अपनी पंडुकी का प्राण जंगली पशु को न सौंप; अपने दीन जनों को सदा के लिए न भूल।


क्या परमेश्‍वर अनुग्रह करना भूल गया है? क्या उसने क्रोध में आकर अपनी दया को रोक रखा है?” सेला।


क्योंकि लहू का बदला लेनेवाला उनको स्मरण रखता है; वह पीड़ितों की दुहाई को नहीं भूलता।


हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर! मेरी पीड़ा को देख जो मेरे बैरी मुझे दे रहे हैं; तू मुझे मृत्यु के फाटकों के पास से उठाता है,


उठ, हे यहोवा, मनुष्य को प्रबल न होने दे! जाति-जाति का न्याय तेरे सामने किया जाए।


हे पृथ्वी के न्यायी, उठ; घमंडियों को दंड दे जिसके वे योग्य हैं!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों