ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 19:9 - नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा का भय पवित्र है, जो अनंतकाल तक बना रहता है। यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा की आराधना प्रकाश जैसी होती है, यह तो सदा सर्वदा ज्योतिमय रहेगी। यहोवा के न्याय निष्पक्ष होते हैं, वे पूरी तरह न्यायपूर्ण होते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा का भय पवित्र है, वह अनन्तकाल तक स्थिर रहता है; यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु का वचन शुद्ध है, सदा स्‍थिर रहने वाला; प्रभु के न्‍याय-सिद्धान्‍त सत्‍य हैं, वे सर्वथा धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा का भय पवित्र है, वह अनन्तकाल तक स्थिर रहता है; यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

निर्मल है याहवेह की श्रद्धा, जो अमर है. सत्य हैं याहवेह के नियम, जो पूर्णतः धर्ममय हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा का भय पवित्र है, वह अनन्तकाल तक स्थिर रहता है; यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।

अध्याय देखें



भजन संहिता 19:9
36 क्रॉस रेफरेंस  

उसने कहा, “लड़के पर हाथ मत बढ़ा, और न ही उसे कोई हानि पहुँचा। मैं अब जान गया हूँ कि तू परमेश्‍वर का भय मानता है, क्योंकि तूने अपने पुत्र अर्थात् अपने एकलौते पुत्र को भी मुझे देने से इनकार नहीं किया।”


तीसरे दिन यूसुफ ने उनसे कहा, “एक काम करो तब जीवित रहोगे; क्योंकि मैं परमेश्‍वर का भय मानता हूँ।


वह अपनी चालों में हर समय सफल होता है; तेरे न्याय के विचार इतने ऊँचे हैं कि उसकी दृष्‍टि वहाँ तक नहीं पहुँचती। वह अपने सब विरोधियों पर फुँकारता है।


यहोवा का भय मानना बुद्धि का मूल है। जो उसकी आज्ञाओं को मानते हैं, उन सब की समझ उत्तम होती है। उसकी स्तुति सदा होती रहेगी।


क्या छोटे क्या बड़े जितने यहोवा का भय मानते हैं, वह उन्हें आशिष देगा।


क्या ही धन्य हैं वे जो चाल के खरे हैं, और यहोवा की व्यवस्था पर चलते हैं।


मैंने शपथ खाई है, और ठान लिया है कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूँगा।


मैंने तेरी नीतियों को सदा के लिए अपना निज भाग बना लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं।


तेरी धार्मिकता तो सदा की है, और तेरी व्यवस्था सच्‍ची है।


मेरी निंदा को जिससे मैं डरता हूँ, दूर कर; क्योंकि तेरे नियम उत्तम हैं।


तेरे धर्ममय नियमों के कारण मैं आधी रात को तेरा धन्यवाद करने के लिए उठूँगा।


जब मैं तेरे धर्ममय नियमों को सीखूँगा, तब निष्कपट मन से तेरा धन्यवाद करूँगा।


हे यहोवा, मैं जानता हूँ कि तेरे नियम धर्ममय हैं, और तूने अपनी सच्‍चाई के अनुसार मुझे दुःख दिया है।


हे यहोवा, तू ही उनकी रक्षा करेगा। तू उन्हें इस पीढ़ी से सदैव बचाए रखेगा।


वह याकूब को अपने वचन, और इस्राएल को अपनी विधियाँ और नियम बताता है।


दुष्‍ट जन का अपराध मेरे मन के भीतर यह कहता है : उसकी दृष्‍टि में परमेश्‍वर का कोई भय नहीं है।


तेरी धार्मिकता ऊँचे पर्वतों के समान है, तेरे न्याय गहरे सागर के समान हैं। हे यहोवा, तू मनुष्य और पशु दोनों की रक्षा करता है।


“फिर जो नियम तुझे उन्हें बताने हैं वे ये हैं :


यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। मैं घमंड, अहंकार और बुरी चाल से, तथा कुटिल बातों से भी बैर रखती हूँ।


उन्होंने कहा, “शतपति कुरनेलियुस, जो एक धर्मी और परमेश्‍वर का भय माननेवाला और सारी यहूदी जाति में सुनाम व्यक्‍ति है, उसे एक पवित्र स्वर्गदूत के द्वारा यह निर्देश मिला है कि तुझे अपने घर बुलाकर तुझसे वचन सुने।”


इसलिए परमेश्‍वर की कृपा और कठोरता को देख : जो गिर गए उनके प्रति कठोरता, परंतु तेरे प्रति परमेश्‍वर की कृपा—यदि तू उसकी कृपा में बना रहे—नहीं तो तुझे भी काट डाला जाएगा।


परंतु हम जानते हैं कि ऐसे कार्य करनेवालों पर परमेश्‍वर के दंड की आज्ञा सत्य के अनुसार होती है।


वे परमेश्‍वर के दास मूसा का गीत और मेमने का गीत गा रहे थे : “हे सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर! तेरे कार्य महान और अद्भुत हैं। हे जाति-जाति के राजा! तेरे मार्ग न्यायसंगत और सच्‍चे हैं।


फिर मैंने वेदी में से किसी को यह कहते हुए सुना : हाँ, हे सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर! तेरे निर्णय सच्‍चे और न्यायसंगत हैं।


क्योंकि उसके निर्णय सच्‍चे और न्यायसंगत हैं। उसने उस बड़ी वेश्या को, जो अपने व्यभिचार से पृथ्वी को भ्रष्‍ट कर रही थी दंड दिया, और उससे अपने दासों के लहू का बदला लिया।