भजन संहिता 19:9 - पवित्र बाइबल9 यहोवा की आराधना प्रकाश जैसी होती है, यह तो सदा सर्वदा ज्योतिमय रहेगी। यहोवा के न्याय निष्पक्ष होते हैं, वे पूरी तरह न्यायपूर्ण होते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यहोवा का भय पवित्र है, वह अनन्तकाल तक स्थिर रहता है; यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 प्रभु का वचन शुद्ध है, सदा स्थिर रहने वाला; प्रभु के न्याय-सिद्धान्त सत्य हैं, वे सर्वथा धर्ममय हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यहोवा का भय पवित्र है, वह अनन्तकाल तक स्थिर रहता है; यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 यहोवा का भय पवित्र है, जो अनंतकाल तक बना रहता है। यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 निर्मल है याहवेह की श्रद्धा, जो अमर है. सत्य हैं याहवेह के नियम, जो पूर्णतः धर्ममय हैं. अध्याय देखें |
किन्तु मुझ से पहले के राज्यपालों ने लोगों के जीवन को दूभर बना दिया था। वे राज्यपाल लोगों पर लगभग एक पौंड चाँदी चालीस शकेल देने के लिए दबाव डाला करते थे। उन लोगों पर वे खाना और दाखमधु देने के लिये भी दबाव डालते थे। उन राज्यपालों के नीचे के हाकिम भी लोगों पर हुकूमत चलाते थे और जीवन को औऱ अधिक दूभर बनाते रहते थे। किन्तु मैं क्योंकि परमेश्वर का आदर करता था, और उससे डरता था, इसलिए मैंने कभी वैसे काम नहीं किये।