Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:39 - नवीन हिंदी बाइबल

39 मेरी निंदा को जिससे मैं डरता हूँ, दूर कर; क्योंकि तेरे नियम उत्तम हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 हे यहोवा, जिस लाज से मुझको भय उसको तू दूर कर दे। तेरे विवेकपूर्ण निर्णय अच्छे होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 जिस नामधराई से मैं डरता हूं, उसे दूर कर; क्योंकि तेरे नियम उत्तम हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 मेरी निंदा दूर कर, उससे मैं डरता हूं; तेरे न्‍याय-सिद्धान्‍त उत्तम हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 जिस नामधराई से मैं डरता हूँ, उसे दूर कर; क्योंकि तेरे नियम उत्तम हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 उस लज्जा को मुझसे दूर रखिए, जिसकी मुझे आशंका है, क्योंकि आपके नियम उत्तम हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:39
19 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी आँखें तेरे उद्धार और तेरे धर्ममय वचन की प्रतीक्षा करते-करते धुँधला गई हैं।


मैं मुँह खोलकर हाँफता हूँ, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं का अभिलाषी हूँ।


मेरा मन तेरे नियमों के लिए हर समय तरसता रहता है।


निंदा और अपमान को मुझसे दूर कर, क्योंकि मैंने तेरी नीतियों को माना है।


मैं तेरी नीतियों को थामे रहता हूँ; हे यहोवा, मुझे लज्‍जित न होने दे।


सत्य के वचन कहने से मुझे वंचित न कर, क्योंकि मैं तेरे नियमों पर आशा रखता हूँ।


हे यहोवा, मैं जानता हूँ कि तेरे नियम धर्ममय हैं, और तूने अपनी सच्‍चाई के अनुसार मुझे दुःख दिया है।


यहोवा का भय पवित्र है, जो अनंतकाल तक बना रहता है। यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।


मेरे सब अपराधों से मुझे छुड़ा ले। मूर्ख मेरी निंदा न कर सके।


वह स्वर्ग से सहायता भेजकर मुझे बचा लेगा; वह उसे अपमानित करता है जो मुझे कुचलता है। सेला। परमेश्‍वर अपनी करुणा और सच्‍चाई को भेजेगा।


कहीं ऐसा न हो कि सुननेवाला तुझे धिक्‍‍कारे, और तेरी बदनामी होती रहे।


परंतु हम जानते हैं कि ऐसे कार्य करनेवालों पर परमेश्‍वर के दंड की आज्ञा सत्य के अनुसार होती है।


और यह भी आवश्यक है कि बाहर के लोगों में उसका अच्छा नाम हो, ऐसा न हो कि वह निंदित होकर शैतान के फंदे में फँस जाए।


इसलिए मैं यह चाहता हूँ कि जवान विधवाएँ विवाह करें, संतान उत्पन्‍न‍ करें, घर संभालें, और विरोधी को निंदा करने का कोई अवसर न दें;


और तेरा वचन ऐसा खरा हो जिसकी निंदा न की जा सके, ताकि विरोधी को हमारे विषय में कुछ भी बुरा कहने का अवसर न मिले और वह लज्‍जित हो।


क्योंकि उसके निर्णय सच्‍चे और न्यायसंगत हैं। उसने उस बड़ी वेश्या को, जो अपने व्यभिचार से पृथ्वी को भ्रष्‍ट कर रही थी दंड दिया, और उससे अपने दासों के लहू का बदला लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों