ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 129:6 - नवीन हिंदी बाइबल

वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वे लोग ऐसे थे, जैसे किसी घर की छत पर की घास जो उगने से पहले ही मुरझा जाती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहिले सूख जाती है;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे छत की घास के सदृश हो जाएं, जो बढ़ने के पूर्व सूख जाती है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनकी नियति भी वही हो, जो घर की छत पर उग आई घास की होती है, वह विकसित होने के पूर्व ही मुरझा जाती है;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है;

अध्याय देखें



भजन संहिता 129:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब क्या देखा कि उनके पीछे सूखी हुई, पतली, तथा पुरवाई से मुरझाई हुई सात और बालें निकलीं।


क्योंकि वे घास के समान शीघ्र ही सूख जाएँगे, और हरे पौधों के समान मुरझा जाएँगे।


चाहे दुष्‍ट घास के समान फूले-फलें, और सब अनर्थकारी समृद्ध हो जाएँ, फिर भी वे सर्वदा के लिए नष्‍ट हो जाएँगे;


परंतु सूर्य उदय होने पर वे झुलस गए और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गए।