भजन संहिता 129:6 - पवित्र बाइबल6 वे लोग ऐसे थे, जैसे किसी घर की छत पर की घास जो उगने से पहले ही मुरझा जाती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहिले सूख जाती है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 वे छत की घास के सदृश हो जाएं, जो बढ़ने के पूर्व सूख जाती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 उनकी नियति भी वही हो, जो घर की छत पर उग आई घास की होती है, वह विकसित होने के पूर्व ही मुरझा जाती है; अध्याय देखें |