भजन संहिता 121:5 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरे दाहिनी ओर तेरी आड़ है। पवित्र बाइबल यहोवा तेरा रक्षक है। यहोवा अपनी महाशक्ति से तुझको बचाता है। Hindi Holy Bible यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु तेरा रक्षक है, प्रभु तेरे दाहिनें हाथ पर तेरी आड़ है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है। |
मैं यहोवा को निरंतर अपने सामने रखता हूँ; वह मेरे दाहिने हाथ रहता है, इसलिए मैं कभी न डगमगाऊँगा।
यहोवा उन्हें मार्ग दिखाने के लिए दिन को बादल के खंभे में, और उन्हें उजियाला देने के लिए रात को आग के खंभे में उनके आगे-आगे चलता था, ताकि वे दिन और रात दोनों में चल सकें।
“हे यरूशलेम, हे यरूशलेम! तू जो भविष्यवक्ताओं को मार डालती है और जो तेरे पास भेजे गए, उन पर पथराव करती है। मैंने कितनी बार चाहा कि जैसे मुरगी अपने बच्चों को पंखों तले इकट्ठा करती है, वैसे ही तेरे बच्चों को इकट्ठा करूँ, परंतु तूने न चाहा।