भजन संहिता 121:5 - पवित्र बाइबल5 यहोवा तेरा रक्षक है। यहोवा अपनी महाशक्ति से तुझको बचाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 प्रभु तेरा रक्षक है, प्रभु तेरे दाहिनें हाथ पर तेरी आड़ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरे दाहिनी ओर तेरी आड़ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं; अध्याय देखें |
यहोवा निर्धन लोगों के लिये जो जरुरतमंद हैं, तू सुरक्षा का स्थान है। अनेक विपत्तियाँ उनको पराजित करने को आती हैं किन्तु तू उन्हें बचाता है। तू एक ऐसा भवन है जो उनको तूफानी वर्षा से बचाता है और तू एक ऐसी हवा है जो उनको गर्मी से बचाती है। विपत्तियाँ भयानक आँधी और घनघोर वर्षा जैसी आती हैं। वर्षा दीवारों से टकराती हैं और नीचे बह जाती है किन्तु मकान में जो लोग हैं, उनको हानि नहीं पहुँचती है।