ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 10:16 - नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा युगानुयुग के लिए राजा है। उसके देश में से जाति-जाति के लोग नष्‍ट हो गए हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू उन्हें अपनी धरती से ढकेल बाहर कर

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा अनन्तकाल के लिये महाराज है; उसके देश में से अन्यजाति लोग नाश हो गए हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु युग-युगांत राजा है, उसकी धरती से राष्‍ट्र मिट जाएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा अनन्तकाल के लिये महाराजा है; उसके देश में से जाति जाति के लोग नष्‍ट हो गए हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सदा-सर्वदा के लिए याहवेह महाराजाधिराज हैं; उनके राज्य में से अन्य जनता मिट गए हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा अनन्तकाल के लिये महाराज है; उसके देश में से जाति-जाति लोग नाश हो गए हैं। (रोम. 11:26,27)

अध्याय देखें



भजन संहिता 10:16
20 क्रॉस रेफरेंस  

तेरा राज्य सदा-सर्वदा का राज्य है, और तेरी प्रभुता पीढ़ी से पीढ़ी तक बनी रहती है।


यहोवा, सदा के लिए राज्य करता रहेगा; हे सिय्योन, तेरा परमेश्‍वर पीढ़ी से पीढ़ी तक राज्य करता रहेगा। याह की स्तुति करो!


जलप्रलय के समय यहोवा विराजमान था, हाँ, यहोवा युगानुयुग के लिए राजा होकर विराजमान है।


उसने उनके सामने से उन अन्यजातियों को खदेड़ दिया, और उनकी भूमि को नाप नापकर उनका भाग होने के लिए दे दिया, तथा उनके डेरों में इस्राएल के गोत्रों को बसा दिया।


अन्य जातिवालों ने जो गड्‌ढा खोदा था, वे उसी में गिर पड़े; जो जाल उन्होंने बिछाया था, उनका पैर उसी में फँस गया।


तूने जाति-जाति को झिड़का और दुष्‍ट को नष्‍ट किया है; तूने उनका नाम सदा-सर्वदा के लिए मिटा दिया है।


वह जगत का न्याय धार्मिकता से करेगा, और देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।


यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्‍त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।


यहोवा सदा-सर्वदा राज्य करता रहेगा।”


अब सनातन राजा, अर्थात् अविनाशी, अदृश्य और एकमात्र परमेश्‍वर का आदर और महिमा युगानुयुग होती रहे। आमीन।