भजन संहिता 10:16 - पवित्र बाइबल16 तू उन्हें अपनी धरती से ढकेल बाहर कर अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 यहोवा अनन्तकाल के लिये महाराज है; उसके देश में से अन्यजाति लोग नाश हो गए हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 प्रभु युग-युगांत राजा है, उसकी धरती से राष्ट्र मिट जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 यहोवा अनन्तकाल के लिये महाराजा है; उसके देश में से जाति जाति के लोग नष्ट हो गए हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 यहोवा युगानुयुग के लिए राजा है। उसके देश में से जाति-जाति के लोग नष्ट हो गए हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 सदा-सर्वदा के लिए याहवेह महाराजाधिराज हैं; उनके राज्य में से अन्य जनता मिट गए हैं. अध्याय देखें |
मैं एक नया नियम बना रहा हूँ। मेरे राज्य के हर भाग के लोगों के लिये यह नियम होगा। तुम सभी लोगों को दानिय्येल के परमेश्वर का भय मानना चाहिये और उसका आदर करना चाहिये। दानिय्येल का परमेश्वर जीवित परमेश्वर है। परमेश्वर सदा—सदा अमर रहता है! साम्राज्य उसका कभी समाप्त नहीं होगा उसके शासन का अन्त कभी नहीं होगा