भजन संहिता 9:5 - नवीन हिंदी बाइबल5 तूने जाति-जाति को झिड़का और दुष्ट को नष्ट किया है; तूने उनका नाम सदा-सर्वदा के लिए मिटा दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 हे यहोवा, तूने उन शत्रुओं को कठोर झिड़की दी और हे यहोवा, तूने उन दुष्टों को नष्ट किया। उनके नाम तूने जीवितों की सूची से सदा सर्वदा के लिये मिटा दिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तू ने अन्यजातियों को झिड़का और दुष्ट को नाश किया है; तू ने उनका नाम अनन्तकाल के लिये मिटा दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तूने राष्ट्रों को डांटा, और दुर्जनों को नष्ट किया; तूने उनका नाम सदा-सर्वदा कि लिए मिटा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तू ने जाति जाति को झिड़का और दुष्ट को नष्ट किया है; तू ने उसका नाम अनन्तकाल के लिये मिटा दिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 आपने जनताओं को डांटा और दुष्टों को नष्ट कर दिया; आपने सदा के लिए उनका नाम मिटा दिया. अध्याय देखें |