भजन संहिता 78 - नवीन हिंदी बाइबलपरमेश्वर और उसके लोग आसाफ का मश्कील। 1 हे मेरे लोगो, मेरी शिक्षा को सुनो; मेरे मुँह के वचनों पर कान लगाओ। 2 मैं दृष्टांत कहने के लिए अपना मुँह खोलूँगा; मैं प्राचीनकाल की गुप्त बातें बताऊँगा, 3 जिन्हें हमने सुना और जाना है, और जिनका वर्णन हमारे बापदादों ने हमसे किया था। 4 उन्हें हम उनकी संतानों से गुप्त नहीं रखेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ी से यहोवा की स्तुति, उसके सामर्थ्य और उसके आश्चर्यकर्मों का वर्णन करेंगे। 5 उसने याकूब में एक साक्षी स्थापित की है और इस्राएल में एक व्यवस्था नियुक्त की है, जिनके विषय उसने हमारे पूर्वजों को आज्ञा दी कि वे उनकी शिक्षा अपनी संतानों को दें; 6 ताकि आने वाली पीढ़ी, अर्थात् भविष्य में उत्पन्न होने वाली संतान भी इन्हें जानें और आगे अपनी-अपनी संतानों से भी इनका वर्णन करें; 7 जिससे वे परमेश्वर पर भरोसा रखें, और परमेश्वर के कार्यों को भूल न जाएँ, बल्कि उसकी आज्ञाओं का पालन करते रहें; 8 और अपने पूर्वजों के समान न बनें, क्योंकि उस पीढ़ी के लोग तो हठीले और विद्रोही थे, और उन्होंने न तो अपना मन स्थिर किया था, और न ही उनकी आत्मा परमेश्वर के प्रति सच्ची थी। 9 एप्रैमियों ने शस्त्रधारी और धनुर्धारी होकर भी युद्ध के समय पीठ दिखा दी। 10 उन्होंने परमेश्वर की वाचा का पालन नहीं किया, और उसकी व्यवस्था पर चलने से इनकार कर दिया। 11 उन्होंने उसके पराक्रम के कार्यों को और उन आश्चर्यकर्मों को भुला दिया, जो उसने उनके सामने किए थे। 12 उसने तो उनके पूर्वजों के सामने मिस्र देश के सोअन के प्रदेश में अद्भुत कार्य किए थे। 13 उसने समुद्र को दो भाग करके उन्हें पार करा दिया, और जल को ढेर के समान खड़ा कर दिया। 14 उसने दिन में बादल के द्वारा और रात भर अग्नि के प्रकाश के द्वारा उनकी अगुवाई की। 15 उसने जंगल में चट्टानें फाड़कर उन्हें मानो गहरे जलाशयों से भरपूरी के साथ जल पिलाया। 16 उसने चट्टान में से जल की धाराएँ निकालीं और नदियों का सा जल बहाया। 17 फिर भी वे उसके विरुद्ध पाप करते रहे, और मरुभूमि में परमप्रधान परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह करते रहे। 18 उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार भोजन माँगकर मन ही मन परमेश्वर की परीक्षा की। 19 तब उन्होंने परमेश्वर के विरुद्ध कहा, “क्या परमेश्वर जंगल में भोजन का प्रबंध कर सकता है? 20 उसने चट्टान पर मारकर जल तो बहा दिया, और जल-धाराएँ भी उमड़ पड़ीं, परंतु क्या वह रोटी दे सकता है? क्या वह अपनी प्रजा के लिए मांस का प्रबंध कर सकता है?” 21 यह सुनकर यहोवा क्रोधित हुआ, और याकूब के विरुद्ध आग भड़क उठी, और वह इस्राएल के विरुद्ध क्रोध से भर गया; 22 क्योंकि उन्होंने न तो परमेश्वर पर विश्वास किया था, और न ही उसके उद्धार पर भरोसा रखा था। 23 फिर भी उसने आकाश के बादलों को आज्ञा दी, और स्वर्ग के द्वार खोल दिए। 24 उसने उनके खाने के लिए मन्ना बरसाया, और स्वर्ग से अन्न दिया। 25 मनुष्यों ने स्वर्गदूतों की रोटी खाई। उसने उन्हें भोजन से तृप्त किया। 26 उसने आकाश में पूर्वी हवा चलाई, और अपने सामर्थ्य से दक्षिणी हवा बहाई। 27 तब उसने उन पर धूल के कणों के समान मांस की, हाँ, समुद्र के बालू के समान पंखवाले पक्षियों की वर्षा की; 28 और उसने उन्हें उनकी छावनी के बीच, उनके तंबुओं के चारों ओर गिराया। 29 उन्होंने खाया और वे पूरी तरह से तृप्त हुए; उसने उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार दिया। 30 उनकी इच्छा पूरी होने से पहले, जब उनका भोजन उनके मुँह में ही था, 31 तभी परमेश्वर का क्रोध उन पर भड़क उठा। उसने उनके कई बलवानों को मार डाला, और इस्राएल के जवानों को धराशायी कर दिया। 32 इतना होने पर भी वे पाप करते गए, और उन्होंने परमेश्वर के आश्चर्यकर्मों पर विश्वास नहीं किया। 33 तब उसने उनके दिनों को व्यर्थ बातों में, और उनके वर्षों को आतंक में कटवाया। 34 जब वह उन्हें घात करने लगता तो वे उसे खोजते और फिरकर परमेश्वर को यत्न से ढूँढ़ने लगते। 35 उन्हें स्मरण आता था कि परमेश्वर हमारी चट्टान है, और परमप्रधान परमेश्वर हमारा छुड़ानेवाला है। 36 फिर भी उन्होंने अपने मुँह से उसकी चापलूसी की, और अपनी जीभ से उससे झूठ बोला। 37 क्योंकि न तो उनका हृदय उसके प्रति स्थिर था, और न वे उसकी वाचा के प्रति सच्चे थे। 38 परंतु दयालु होने के कारण उसने उनके अधर्म को क्षमा किया, और उनका नाश नहीं किया; उसने कई बार अपने क्रोध को रोका, और अपने प्रकोप को पूरी रीति से भड़कने नहीं दिया। 39 उसे स्मरण रहा कि वे तो नश्वर हैं, अर्थात् उस वायु के समान हैं, जो चली जाती है और लौटकर नहीं आती। 40 उन्होंने जंगल में कितनी बार उसके विरुद्ध विद्रोह किया, और मरुभूमि में उसे दुःख पहुँचाया। 41 उन्होंने बार-बार परमेश्वर की परीक्षा की, और इस्राएल के पवित्र को शोकित किया। 42 उन्होंने उसके सामर्थ्य को स्मरण नहीं रखा, न उस दिन को जब उसने उन्हें शत्रु के हाथ से छुड़ाया था; 43 और न ही यह कि कैसे उसने मिस्र में अपने चिह्न और सोअन के प्रदेश में अपने आश्चर्यकर्म दिखाए थे। 44 उसने तो मिस्रियों की नदियों को लहू बना डाला, और वे अपनी नदियों का जल पी न सके। 45 उसने उनके बीच डाँसों के झुंड भेजे जिन्होंने उन्हें काटा, और मेंढक भेजे जिन्होंने उन्हें उजाड़ दिया। 46 उसने उनकी भूमि की उपज कीड़ों को, और उनके परिश्रम का फल टिड्डियों को खिला दिया। 47 उसने उनकी दाखलताओं को ओलों से, और उनके गूलर के वृक्षों को पाले से नष्ट कर दिया। 48 उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनकी भेड़-बकरियों को बिजलियों से मार डाला। 49 उसने विनाशकारी दूतों का दल भेजकर उन पर अपना प्रचंड क्रोध, रोष और कोप प्रकट किया, और उन्हें संकट में डाला। 50 उसने अपने क्रोध का मार्ग खोला और उनके प्राणों को मृत्यु से नहीं बचाया, बल्कि उन्हें महामारी को सौंप दिया, 51 और मिस्र के सब पहलौठों को मार डाला, जो हाम के तंबुओं में उनके पौरुष के प्रथम फल थे। 52 परंतु वह अपनी प्रजा को भेड़ों के समान ले चला और उसने जंगल में उनकी अगुवाई झुंड के समान की। 53 वह उन्हें सुरक्षित ले चला, और वे भयभीत न हुए; जबकि उनके शत्रु समुद्र में समा गए। 54 वह उन्हें अपने पवित्र देश अर्थात् इस पहाड़ी देश में ले आया, जिसे उसने अपने दाहिने हाथ से प्राप्त किया था। 55 उसने उनके सामने से उन अन्यजातियों को खदेड़ दिया, और उनकी भूमि को नाप नापकर उनका भाग होने के लिए दे दिया, तथा उनके डेरों में इस्राएल के गोत्रों को बसा दिया। 56 फिर भी उन्होंने परमप्रधान परमेश्वर की परीक्षा की और उसके विरुद्ध विद्रोह किया तथा उसकी नीतियों का पालन नहीं किया। 57 अपने पूर्वजों के समान उन्होंने परमेश्वर से विमुख होकर उसके साथ विश्वासघात किया; वे धोखा देनेवाले धनुष के समान पलट गए। 58 उन्होंने ऊँचे स्थान बनाकर उसका क्रोध भड़काया, और गढ़ी हुई मूर्तियों के कारण उसमें जलन उत्पन्न की। 59 यह देखकर परमेश्वर बहुत क्रोधित हुआ, और उसने इस्राएल को पूरी तरह से त्याग दिया। 60 उसने शीलो के निवासस्थान को, अर्थात् उस तंबू को त्याग दिया, जो उसने मनुष्यों के बीच खड़ा किया था; 61 और अपने सामर्थ्य को बँधुआई के, तथा अपने गौरव को शत्रु के वश में कर दिया। 62 उसने अपनी प्रजा को तलवार से मरवा दिया, और उसका क्रोध अपने निज भाग पर भड़क उठा। 63 आग ने उसके जवानों को भस्म कर दिया, और उसकी कुमारियों के लिए विवाह-गीत न गाए गए। 64 उसके याजक तलवार से मारे गए, और उसकी विधवाएँ रो न सकीं। 65 तब प्रभु मानो नींद से जाग उठा, और ऐसे वीर के समान उठा जो दाखमधु पीकर ललकारता हो। 66 उसने अपने शत्रुओं को मारकर खदेड़ दिया; और उन्हें सदा के लिए अपमानित कर दिया। 67 उसने यूसुफ के तंबू को त्याग दिया, और एप्रैम के गोत्र को भी न चुना, 68 परंतु उसने यहूदा के गोत्र अर्थात् सिय्योन पर्वत को चुन लिया, जिससे वह प्रेम करता था। 69 उसने अपने पवित्रस्थान को बहुत ऊँचा बनाया, और पृथ्वी के समान उसे सदा के लिए दृढ़ किया। 70 फिर उसने अपने दास दाऊद को चुना, और उसे भेड़शालाओं में से ले आया; 71 वह उसे दूध पिलानेवाली भेड़ों के पीछे-पीछे फिरने से निकाल लाया कि वह उसकी प्रजा याकूब की अर्थात् उसके निज भाग इस्राएल की चरवाही करे। 72 दाऊद ने खरे मन से उनकी चरवाही की, और अपने कुशल हाथों से उनकी अगुवाई की। |