ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 26:1 - नवीन हिंदी बाइबल

जैसे ग्रीष्मकाल में हिम का गिरना और कटनी के समय वर्षा का होना, वैसे ही मूर्ख को सम्मान मिलना भी उचित नहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जैसे असंभव है बर्फ का गर्मी में पड़ना और जैसे वांछित नहीं है कटनी के वक्त पर वर्षा का आना वैसे ही मूर्ख को मान देना अर्थहीन है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जैसा धूपकाल में हिम का, और कटनी के समय जल का पड़ना, वैसा ही मूर्ख की महिमा भी ठीक नहीं होती।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जैसे ग्रीष्‍म ऋतु में बरफ का गिरना, जैसे फसल की कटनी के समय पानी का बरसना ठीक नहीं, वैसे ही मूर्ख का सम्‍मान करना अनुचित है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जैसा धूपकाल में हिम का, और कटनी के समय जल का पड़ना, वैसा ही मूर्ख की महिमा भी ठीक नहीं होती।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मूर्ख को सम्मानित करना वैसा ही असंगत है, जैसा ग्रीष्मऋतु में हिमपात तथा कटनी के समय वृष्टि.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जैसा धूपकाल में हिम का, या कटनी के समय वर्षा होना, वैसा ही मूर्ख की महिमा भी ठीक नहीं होती।

अध्याय देखें



नीतिवचन 26:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

जब मनुष्यों में नीचता का सम्मान होता है, तो दुष्‍ट लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं।


उसकी दृष्‍टि में निकम्मा मनुष्य तुच्छ जाना जाता है, परंतु वह यहोवा का भय माननेवालों का आदर करता है, और शपथ खाकर बदलता नहीं चाहे हानि उठानी पड़े;


हे वीर, तू बुराई करने पर क्यों घमंड करता है? परमेश्‍वर की करुणा सदा बनी रहती है।


उत्तम बातें बोलना मूर्ख के मुँह से शोभा नहीं देतीं, शासक के लिए झूठ बोलना और भी अशोभनीय है।


मूर्ख को सुख-विलास से रहना शोभा नहीं देता, और दास का प्रधानों पर प्रभुता करना और भी अशोभनीय है।


घोड़े के लिए चाबुक, गधे के लिए लगाम, और मूर्खों की पीठ के लिए छड़ी है।


जैसे गोफन में पत्थर को बाँधना व्यर्थ होता है, वैसे ही मूर्ख को सम्मान देना होता है।


नासमझ शासक बहुत अंधेर करता है; परंतु जो अन्याय के धन से घृणा करता है वह दीर्घायु होता है।