Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 26:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जैसे ग्रीष्‍म ऋतु में बरफ का गिरना, जैसे फसल की कटनी के समय पानी का बरसना ठीक नहीं, वैसे ही मूर्ख का सम्‍मान करना अनुचित है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जैसे असंभव है बर्फ का गर्मी में पड़ना और जैसे वांछित नहीं है कटनी के वक्त पर वर्षा का आना वैसे ही मूर्ख को मान देना अर्थहीन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जैसा धूपकाल में हिम का, और कटनी के समय जल का पड़ना, वैसा ही मूर्ख की महिमा भी ठीक नहीं होती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जैसा धूपकाल में हिम का, और कटनी के समय जल का पड़ना, वैसा ही मूर्ख की महिमा भी ठीक नहीं होती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 जैसे ग्रीष्मकाल में हिम का गिरना और कटनी के समय वर्षा का होना, वैसे ही मूर्ख को सम्मान मिलना भी उचित नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 मूर्ख को सम्मानित करना वैसा ही असंगत है, जैसा ग्रीष्मऋतु में हिमपात तथा कटनी के समय वृष्टि.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 26:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

हताख मोरदकय के पास नगर के चौराहे पर गया। यह स्‍थान राजमहल के प्रवेश-द्वार के सम्‍मुख था।


हताख लौटा। उसने मोरदकय की बातें एस्‍तर को बताईं।


जब मनुष्‍यों के मध्‍य नीचता की प्रशंसा की जाती है, तब नीच लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं।


जिसकी दृष्‍टि में अधार्मिक मनुष्‍य तुच्‍छ है, पर जो प्रभु के भक्‍तों का आदर करता है, जो हानि उठाकर भी अपने वचन से नहीं फिरता,


अरे अत्‍याचारी, क्‍यों तू अपने कुकर्मों पर अहंकार करता है? परमेश्‍वर की करुणा सदा बनी रहती है।


मूर्ख मनुष्‍य के मुख में शुभ वचन फबता नहीं; इससे अधिक अशोभनीय है शासक के मुख से झूठी बात का निकलना।


जब मूर्ख मनुष्‍य का शान-शौकत से रहना नहीं फबता, तब गुलाम मनुष्‍य का शासकों पर शासन करना कैसे फब सकता है?


घोड़े के लिए लगाम, गधे के लिए छड़ी और मूर्ख की पीठ के लिए बेंत उचित है।


मूर्ख मनुष्‍य को सम्‍मान देना, मानो सूअर के आगे मोती डालना है।


जिस शासक में समझ नहीं है, वह निर्दय अत्‍याचारी बन जाता है; जो अन्‍याय के धन से घृणा करता है, वह दीर्घ आयु पाता है।


यदि नहीं, तो अबीमेलक से आग निकले और शकेम और बेत-मिल्‍लो के प्रमुख नागरिकों को भस्‍म कर दे। शकेम और बेत-मिल्‍लो के प्रमुख नागरिकों से आग निकले और अबीमेलक को भस्‍म कर दे।’


जब यह समाचार योताम को मिला तब वह गरिज्‍जीम पर्वत पर गया। वह शिखर पर खड़ा हुआ। उसने उच्‍च स्‍वर में पुकार कर उनसे कहा, ‘ओ शकेम नगर के प्रमुख नागरिको! मेरी बात सुनो, जिससे परमेश्‍वर भी तुम्‍हारी बात सुने।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों