Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 15:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 उसकी दृष्‍टि में निकम्मा मनुष्य तुच्छ जाना जाता है, परंतु वह यहोवा का भय माननेवालों का आदर करता है, और शपथ खाकर बदलता नहीं चाहे हानि उठानी पड़े;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 वह उन लोगों का आदर नहीं करता जो परमेश्वर से घृणा रखते हैं। और वह उन सभी का सम्मान करता है, जो यहोवा के सेवक हैं। ऐसा मनुष्य यदि कोई वचन देता है तो वह उस वचन को पूरा भी करता है, जो उसने दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वह जिसकी दृष्टि में निकम्मा मनुष्य तुच्छ है, और जो यहोवा के डरवैयों का आदर करता है, जो शपथ खाकर बदलता नहीं चाहे हानि उठानी पड़े;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जिसकी दृष्‍टि में अधार्मिक मनुष्‍य तुच्‍छ है, पर जो प्रभु के भक्‍तों का आदर करता है, जो हानि उठाकर भी अपने वचन से नहीं फिरता,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह जिसकी दृष्‍टि में निकम्मा मनुष्य तुच्छ है, और जो यहोवा के डरवैयों का आदर करता है, जो शपथ खाकर बदलता नहीं चाहे हानि उठानी पड़े;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 जिसके लिए याहवेह की दृष्टि में निकम्मा पुरुष घृणित है, किंतु याहवेह का भय माननेवाले पुरुष सम्मान्य; जो हर मूल्य पर अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करता है, चाहे उसकी हानि ही क्यों न हो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 15:4
20 क्रॉस रेफरेंस  

“फिर तुमने सुना है कि पूर्वजों से कहा गया था : तू झूठी शपथ न खाना, परंतु प्रभु के लिए अपनी शपथ को पूरी करना।


मेरी आँखें देश के विश्‍वासयोग्य लोगों पर लगी रहेंगी कि वे मेरे साथ रहें; जो सिद्ध मार्ग पर चलता है वही मेरा सेवक होगा।


हम जानते हैं कि हम मृत्यु में से निकलकर जीवन में प्रवेश कर चुके हैं क्योंकि हम भाइयों से प्रेम रखते हैं। जो प्रेम नहीं रखता वह मृत्यु में बना रहता है।


हृदय की कुटिलता मुझसे दूर रहेगी, मैं बुराई से अनजान रहूँगा।


मैं उन सब का साथी हूँ जो तेरा भय मानते और तेरे उपदेशों पर चलते हैं।


पृथ्वी पर जो पवित्र लोग हैं, वे ही आदर के योग्य हैं; उनसे मैं अति प्रसन्‍न हूँ।


उन्होंने अनेक प्रकार से हमारा सम्मान किया; और जब हम जहाज़ से रवाना होने वाले थे तो उन्होंने हमारी आवश्यकता की वस्तुएँ जहाज़ पर रख दीं।


जब वह धार्मिकता और संयम और आने वाले न्याय के विषय में चर्चा कर रहा था, तो फेलिक्स ने भयभीत होकर कहा, “अभी तू जा, समय पाकर मैं तुझे फिर बुलवाऊँगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों