क्या ही धन्य है वह मनुष्य, जो दुष्टों की सम्मति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग पर खड़ा होता, और न ठट्ठा करनेवालों की बैठक में बैठता है।
नीतिवचन 24:1 - नवीन हिंदी बाइबल दुष्ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना। पवित्र बाइबल दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर। Hindi Holy Bible बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुर्जनों की सम्पत्ति देखकर उनसे ईष्र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्छा करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना; सरल हिन्दी बाइबल दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना; |
क्या ही धन्य है वह मनुष्य, जो दुष्टों की सम्मति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग पर खड़ा होता, और न ठट्ठा करनेवालों की बैठक में बैठता है।
यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर। उस मनुष्य के कारण न कुढ़ जिसके कार्य सफल होते हैं, और जो दुष्टता की युक्तियों को पूरा करता है।
क्योंकि जब मैंने दुष्टों को फलते-फूलते देखा, तो उन घमंडियों के प्रति ईर्ष्या से भर उठा।
जो बुद्धिमान के साथ संगति करता है, वह बुद्धिमान हो जाता है; परंतु जो मूर्खों का साथी होता है, वह हानि उठाता है।