ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 24:1 - नवीन हिंदी बाइबल

दुष्‍ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जनों की सम्‍पत्ति देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्‍छा करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें



नीतिवचन 24:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

क्या ही धन्य है वह मनुष्य, जो दुष्‍टों की सम्मति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग पर खड़ा होता, और न ठट्ठा करनेवालों की बैठक में बैठता है।


मेरे प्राण को पापियों के साथ, और मेरे जीवन को हत्यारों के साथ नष्‍ट न कर।


कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, और न कुटिल काम करनेवालों से ईर्ष्या कर,


यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर। उस मनुष्य के कारण न कुढ़ जिसके कार्य सफल होते हैं, और जो दुष्‍टता की युक्‍तियों को पूरा करता है।


क्योंकि जब मैंने दुष्‍टों को फलते-फूलते देखा, तो उन घमंडियों के प्रति ईर्ष्या से भर उठा।


जो बुद्धिमान के साथ संगति करता है, वह बुद्धिमान हो जाता है; परंतु जो मूर्खों का साथी होता है, वह हानि उठाता है।


पापियों के प्रति तेरे मन में ईर्ष्या न हो, परंतु तू सदा यहोवा के भय में बने रहना।


कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, और न दुष्‍ट लोगों के प्रति ईर्ष्या रख;


उपद्रवी मनुष्य से ईर्ष्या न करना, और न ही उसकी सी चाल चलना।


दुष्‍टों की राह में पैर न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।


उससे दूर रह, उसके पास से भी न जाना, उससे कतराकर आगे बढ़ जा।