Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 24:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 दुर्जनों की सम्‍पत्ति देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्‍छा करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 दुष्‍ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 24:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

कैसा धन्य है वह पुरुष जो दुष्टों की सम्मति का आचरण नहीं करता, न पापियों के मार्ग पर खड़ा रहता और न ही उपहास करनेवालों की बैठक में बैठता है,


पापियों की नियति में मुझे सम्मिलित न कीजिए, हिंसक पुरुषों के साथ मुझे दंड न दीजिए.


दुष्टों के कारण मत कुढ़ो, कुकर्मियों से डाह मत करो;


याहवेह के सामने चुपचाप रहकर धैर्यपूर्वक उन पर भरोसा करो; जब दुष्ट पुरुषों की युक्तियां सफल होने लगें अथवा जब वे अपनी बुराई की योजनाओं में सफल होने लगें तो मत कुढ़ो!


मुझे दुर्जनों की समृद्धि से डाह होने लगी थी क्योंकि मेरा ध्यान उनके घमंड पर था.


वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.


दुष्टों को देख तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या न जागे, तुम सर्वदा याहवेह के प्रति श्रद्धा में आगे बढ़ते जाओ.


दुष्टों के वैभव को देख कुढ़ने न लगाना और न बुराइयों की जीवनशैली से ईर्ष्या करना,


न तो हिंसक व्यक्ति से ईर्ष्या करो और न उसकी जीवनशैली को अपनाओ.


दुष्टों के मार्ग पर पांव न रखना, दुर्जनों की राह पर पांव न रखना.


इससे दूर ही दूर रहना, उस मार्ग पर कभी न चलना; इससे मुड़कर आगे बढ़ जाना.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों