Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 24:1 - पवित्र बाइबल

1 दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 दुर्जनों की सम्‍पत्ति देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्‍छा करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 दुष्‍ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 24:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा पर भरोसा रख और उसके सहारे की बाट जोह। तू दुष्टों की सफलता देखकर घबराया मत कर। तू दुष्टों की दुष्ट योजनाओं को सफल होते देख कर मत घबरा।


किसी बुरे जन से तू द्वेष मत रख और उसकी सी चाल मत चल। तू अपनी चल।


तू अपने मन को पापपूर्ण व्यक्तियों से ईर्ष्या मत करने दे, किन्तु तू यहोवा से डरने का जितना प्रयत्न कर सके, कर।


बुद्धिमान की संगति, व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है। किन्तु मूर्खो का साथी नाश हो जाता है।


जब मैंने देखा कि पापी सफल हो रहे हैं और शांति से रह रहे हैं, तो उन अभिमानी लोगों से मुझको जलन हुयी।


दुर्जनों से मत घबरा, जो बुरा करते हैं ऐसे मनुष्यों से ईर्ष्या मत रख।


तू दुर्जनों के साथ कभी ईर्ष्या मत रख, कहीं तुझे उनके संग विवाद न करना पड़ जाये।


हे यहोवा, तू मुझे उन पापियों के दल में मत मिला, जब तू उन हत्यारों का प्राण लेगा तब मुझे मत मार।


सचमुच वह जन धन्य होगा यदि वह दुष्टों की सलाह को न मानें, और यदि वह किसी पापी के जैसा जीवन न जीए और यदि वह उन लोगों की संगति न करे जो परमेश्वर की राह पर नहीं चलते।


तू दुष्टों के पथ पर चरण मत रख या पापी जनों की राह पर मत चल।


तू इससे बचता रह, इसपर कदम मत बढ़ा। इससे तू मुड़ जा। तू अपनी राह चल।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों