भजन संहिता 73:3 - नवीन हिंदी बाइबल3 क्योंकि जब मैंने दुष्टों को फलते-फूलते देखा, तो उन घमंडियों के प्रति ईर्ष्या से भर उठा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 जब मैंने देखा कि पापी सफल हो रहे हैं और शांति से रह रहे हैं, तो उन अभिमानी लोगों से मुझको जलन हुयी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 क्योंकि जब मैं दुष्टों का कुशल देखता था, तब उन घमण्डियों के विषय डाह करता था॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 जब मैं ने दुर्जनों का फलना-फूलना देखा, तब मैं घमण्डी लोगों के प्रति ईष्र्यालु हो गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 क्योंकि जब मैं दुष्टों का कुशल देखता था, तब उन घमण्डियों के विषय डाह करता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 मुझे दुर्जनों की समृद्धि से डाह होने लगी थी क्योंकि मेरा ध्यान उनके घमंड पर था. अध्याय देखें |