Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 24:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 दुर्जनों की सम्‍पत्ति देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्‍छा करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 दुष्‍ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 24:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

धन्‍य है वह मनुष्‍य जो दुर्जनों की सम्‍मति पर नहीं चलता, जो पापियों के मार्ग पर खड़ा नहीं होता, और जो उपहास-प्रिय झुण्‍ड में नहीं बैठता;


मेरे प्राण को पापियों के साथ सम्‍मिलित न कर और न मेरे जीवन को रक्‍त-पिपासुओं के साथ;


दुर्जनों के कारण स्‍वयं को परेशान न करो; कुकर्मियों कि प्रति ईष्‍र्यालु न हो।


प्रभु के समक्ष शान्‍त रहो, और उत्‍सुकता से उसकी प्रतीक्षा करो; उस व्यक्‍ति के कारण स्‍वयं को परेशान न करो, जो अपने कुमार्ग पर फलता-फूलता है, जो बुरी युिक्‍तयां रचता है।


जब मैं ने दुर्जनों का फलना-फूलना देखा, तब मैं घमण्‍डी लोगों के प्रति ईष्‍र्यालु हो गया।


जो मनुष्‍य बुद्धिमानों का सत्‍संग करता है, वह स्‍वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।


मेरे पुत्र, पापियों की सफलता को देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना; परन्‍तु प्रति दिन प्रभु की भक्‍ति निरन्‍तर करते रहना।


दुष्‍कर्मियों के वैभव के कारण मत कुढ़ना, दुर्जनों की सफलता के कारण उन से द्वेष न करना;


हिंसा करनेवाले व्यक्‍ति से ईष्‍र्या मत करना, और न उसके आचरण का अनुसरण करना।


दुर्जन की गली में कदम मत रखना और न दुष्‍कर्मी के पथ पर चलना।


उस पथ की ओर ध्‍यान भी न देना, उसके पास से गुजरना भी नहीं। उसकी ओर से मुंह मोड़ ले, और आगे बढ़ जा!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों