ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:151 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सत्य हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, तू मेरे पास है। तेरे आदेशों पर विश्वास किया जा सकता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएं सत्य हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु प्रभु, तू निकट है, तेरी सब आज्ञाएं सत्‍य हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सत्य हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सच्‍ची हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर भी, याहवेह, आप मेरे निकट हैं, और आपके सभी आदेश प्रामाणिक हैं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:151
10 क्रॉस रेफरेंस  

तूने अपनी चितौनियों को धर्म और पूरी सत्यता से कहा है।


तेरा धर्म सदा का धर्म है, और तेरी व्यवस्था सत्य है।


तेरी चितौनियाँ सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूँ। क़ाफ़


तू मेरा उठना और बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है।


जितने यहोवा को पुकारते हैं, अर्थात् जितने उसको सच्चाई से पुकारते है; उन सभी के वह निकट रहता है।


यहोवा टूटे मनवालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।


परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक।


हे परमेश्वर हम तेरा धन्यवाद करते, हम तेरा नाम धन्यवाद करते हैं; क्योंकि तेरा नाम प्रगट हुआ है, तेरे आश्चर्यकर्मों का वर्णन हो रहा है।


“देखो, एक कुँवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा,” जिसका अर्थ है - परमेश्वर हमारे साथ।


देखो, कौन ऐसी बड़ी जाति है जिसका देवता उसके ऐसे समीप रहता हो जैसा हमारा परमेश्वर यहोवा, जब भी हम उसको पुकारते हैं? (रोम. 3:2)