Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:151 - पवित्र बाइबल

151 हे यहोवा, तू मेरे पास है। तेरे आदेशों पर विश्वास किया जा सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

151 हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएं सत्य हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

151 किन्‍तु प्रभु, तू निकट है, तेरी सब आज्ञाएं सत्‍य हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

151 हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सत्य हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

151 हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सच्‍ची हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

151 फिर भी, याहवेह, आप मेरे निकट हैं, और आपके सभी आदेश प्रामाणिक हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:151
10 क्रॉस रेफरेंस  

वे नियम उत्तम है जो तूने हमें वाचा में दिये। हम सचमुच तेरे विधान के भरोसे रह सकते हैं।


हे यहोवा, तेरी धार्मिकता अनन्त है। तेरे उपदेशों के भरोसे में रहा जा सकता है।


तेरी वाचा नित्य ही उत्तम है। अपनी वाचा को समझने में मेरी सहायता कर ताकि मैं जी सकूँ।


तू जानता है कि मैं कब बैठता और कब खड़ा होता हूँ। तू दूर रहते हुए भी मेरी मन की बात जानता है।


जो लोग यहोवा की उपासना करते हैं, यहोवा उनके निकट रहता है। सचमुच जो उसकी उपासना करते है, यहोवा हर उस व्यक्ति के निकट रहता है।


लोगों को विपत्तियाँ आ सकती है और वे अभिमानी होना छोड़ते हैं। यहोवा उन लोगों के निकट रहता है। जिनके टूटे मन हैं उनको वह बचा लेगा।


परमेश्वर हमारे पराक्रम का भण्डार है। संकट के समय हम उससे शरण पा सकते हैं।


हे परमेश्वर, हम तेरी प्रशंसा करते हैं! हम तेरे नाम का गुणगान करते हैं! तू समीप है और लोग तेरे उन अद्भत कर्मो का जिनको तू करता है, बखान करते हैं।


“सुनो, एक कुँवारी कन्या गर्भवती होकर एक पुत्र को जन्म देगी। उसका नाम इम्मानुएल रखा जायेगा।” (जिसका अर्थ है “परमेश्वर हमारे साथ है।”)


“किसी राष्ट्र का कोई देवता उनके साथ उतना निकट नहीं रहता जिस तरह हमारा परमेश्वर यहोवा जो हम लोगों के पास रहता है, जब हम उसे पुकारते हैं


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों