Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:142 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

142 तेरा धर्म सदा का धर्म है, और तेरी व्यवस्था सत्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

142 हे यहोवा, तेरी धार्मिकता अनन्त है। तेरे उपदेशों के भरोसे में रहा जा सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

142 तेरा धर्म सदा का धर्म है, और तेरी व्यवस्था सत्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

142 तेरी धार्मिकता सदा के लिए धार्मिक है, और तेरी व्‍यवस्‍था सत्‍य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

142 तेरा धर्म सदा का धर्म है, और तेरी व्यवस्था सत्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

142 तेरी धार्मिकता तो सदा की है, और तेरी व्यवस्था सच्‍ची है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

142 अनंत है आपकी धार्मिकता, परमेश्वर तथा यथार्थ है आपकी व्यवस्था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:142
11 क्रॉस रेफरेंस  

तेरी चितौनियाँ सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूँ। क़ाफ़


हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सत्य हैं।


तेरा सारा वचन सत्य ही है; और तेरा एक-एक धर्ममय नियम सदाकाल तक अटल है। शीन


यहोवा का भय पवित्र है, वह अनन्तकाल तक स्थिर रहता है; यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।


तेरा धर्म ऊँचे पर्वतों के समान है, तेरा न्याय अथाह सागर के समान हैं; हे यहोवा, तू मनुष्य और पशु दोनों की रक्षा करता है।


आकाश की ओर अपनी आँखें उठाओ, और पृथ्वी को निहारो; क्योंकि आकाश धुएँ के समान लोप हो जाएगा, पृथ्वी कपड़े के समान पुरानी हो जाएगी, और उसके रहनेवाले ऐसे ही जाते रहेंगे; परन्तु जो उद्धार मैं करूँगा वह सर्वदा ठहरेगा, और मेरी धार्मिकता का अन्त न होगा।


क्योंकि घुन उन्हें कपड़े के समान और कीड़ा उन्हें ऊन के समान खाएगा; परन्तु मेरी धार्मिकता अनन्तकाल तक, और मेरा उद्धार पीढ़ी से पीढ़ी तक बना रहेगा।”


“तेरे लोगों और तेरे पवित्र नगर के लिये सत्तर सप्ताह ठहराए गए हैं कि उनके अन्त तक अपराध का होना बन्द हो, और पापों का अन्त और अधर्म का प्रायश्चित किया जाए, और युग-युग की धार्मिकता प्रगट हो; और दर्शन की बात पर और भविष्यद्वाणी पर छाप दी जाए, और परमपवित्र स्थान का अभिषेक किया जाए।


सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर: तेरा वचन सत्य है।


वरन् तुम ने सचमुच उसी की सुनी, और जैसा यीशु में सत्य है, उसी में सिखाए भी गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों