भजन संहिता 119:152 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019152 बहुत काल से मैं तेरी चितौनियों को जानता हूँ, कि तूने उनकी नींव सदा के लिये डाली है। रेश अध्याय देखेंपवित्र बाइबल152 तेरी वाचा से बहुत दिनों पहले ही मैं जान गया था कि तेरी शिक्षाएँ सदा ही अटल रहेंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible152 बहुत काल से मैं तेरी चितौनियों को जानता हूं, कि तू ने उनकी नेव सदा के लिये डाली है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)152 बहुत दिनों से मैं तेरी सािक्षयों के द्वारा यह अनुभव कर चुका हूं, कि तूने उनको स्थायी रूप से स्थापित किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)152 बहुत समय से मैं तेरी चितौनियों को जानता हूँ, कि तू ने उनकी नींव सदा के लिये डाली है। रेश अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल152 मैं तेरी नीतियों के द्वारा बहुत पहले से जान गया हूँ कि तूने उन्हें सदा के लिए स्थापित किया है। अध्याय देखें |