भजन संहिता 116:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 मैं तुझ को धन्यवादबलि चढ़ाऊँगा, और यहोवा से प्रार्थना करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 मैं तुझको धन्यवाद बलि अर्पित करूँगा। मैं यहोवा के नाम को पुकारूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 मैं तुझ को धन्यवाद बलि चढ़ाऊंगा, और यहोवा से प्रार्थना करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 मैं तुझको स्तुति-बलि चढ़ाऊंगा, और प्रभु, तेरे नाम से आराधना करूंगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 मैं तुझे धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा, और यहोवा से प्रार्थना करूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 मैं आपको आभार-बलि अर्पित करूंगा, मैं याहवेह की वंदना करूंगा. अध्याय देखें |
और तुम निडर रहने पाओ, तब जो स्थान तुम्हारा परमेश्वर यहोवा अपने नाम का निवास ठहराने के लिये चुन ले उसी में तुम अपने होमबलि, और मेलबलि, और दशमांश, और उठाई हुई भेंटें; और मन्नतों की सब उत्तम उत्तम वस्तुएँ जो तुम यहोवा के लिये संकल्प करोगे, अर्थात् जितनी वस्तुओं की आज्ञा मैं तुम को सुनाता हूँ उन सभों को वहीं ले जाया करना।