Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 116:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 मैं तुझको स्‍तुति-बलि चढ़ाऊंगा, और प्रभु, तेरे नाम से आराधना करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 मैं तुझको धन्यवाद बलि अर्पित करूँगा। मैं यहोवा के नाम को पुकारूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 मैं तुझ को धन्यवाद बलि चढ़ाऊंगा, और यहोवा से प्रार्थना करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 मैं तुझ को धन्यवादबलि चढ़ाऊँगा, और यहोवा से प्रार्थना करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 मैं तुझे धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा, और यहोवा से प्रार्थना करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 मैं आपको आभार-बलि अर्पित करूंगा, मैं याहवेह की वंदना करूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 116:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

वे स्‍तुति-बलि अर्पित करें और जयजयकार सहित उसके कार्यों का वर्णन करें।


मैं उद्धार का पात्र उठाकर प्रभु के नाम से आराधना करूंगा;


मुझे-अपने परमेश्‍वर को ‘स्‍तुति बलि’ चढ़ा; और सर्वोच्‍च प्रभु के लिए अपने व्रत पूर्ण कर।


यदि वह उसको स्‍तुति के हेतु चढ़ाता है तो ऐसी स्‍तुति-बलि के साथ तेल-सम्‍मिश्रित बेखमीर रोटियां, तेल में चुपड़ी हुई बेखमीर चपातियां और तेल-सम्‍मिश्रित मैदे की पूरियां चढ़ाएगा।


वे प्रेरितों की शिक्षा, सत्‍संग, रोटी तोड़ने एवं प्रार्थना में दत्तचित रहने लगे।


तब तुम उस स्‍थान पर, जिसको तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर चुनेगा और अपने नाम को वहां प्रतिष्‍ठित करेगा, ये सब वस्‍तुएं लाना, जिनका आदेश मैंने तुम्‍हें दिया है : तुम्‍हारी अग्‍नि-बलि और पशु-बलि, तुम्‍हारा दशमांश तथा भेंट जिसको तुम चढ़ाते हो, और तुम्‍हारी समस्‍त मन्नत-बलि, जिसकी मन्नत तुम प्रभु से मानते हो।


वहीं तुम जाना और अपनी अग्‍नि-बलि और पशु-बलि, अपना दशमांश तथा भेंट जिसको तुम चढ़ाते हो, मन्नत-बलि, स्‍वेच्‍छा-बलि और गाय-बैल तथा भेड़-बकरी का पहलौठा बच्‍चा ले जाया करना।


हम येशु के द्वारा परमेश्‍वर को स्‍तुति-रूपी बलि-अर्थात् उसके नाम की महिमा करने वाले होंठों का फल-निरन्‍तर चढ़ाया करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों