Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 18:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 मिस्‍पेह, कपीराह, मोसाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 मिस्पा, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 मिस्पे, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 मिस्पे, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 मित्सपेह, कफीराह, मोत्साह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

26 मिस्पे, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 18:26
15 क्रॉस रेफरेंस  

ईशबोशेत के पास दो सैनिक थे जो छापामार दल के नेता थे। एक का नाम बानाह और दूसरे का नाम रेकाब था। वे बेरोत नगर के रहने वाले बिन्‍यामिन कुल के रिम्‍मोन नामक व्यक्‍ति के पुत्र थे। बेरोत की गणना बिन्‍यामिन कुल के क्षेत्र में की जाती है।


राजा आसा ने समस्‍त यहूदा प्रदेश में अनिवार्य सैनिक सेवा की घोषणा कर दी। एक भी व्यक्‍ति नहीं छोड़ा गया। जिन पत्‍थरों और लकड़ियों से बाशा रामाह की किलाबन्‍दी कर रहा था, उनको यहूदा प्रदेश के लोग ढोकर ले गए। राजा आसा ने उन पत्‍थरों और लकड़ियों से बिन्‍यामिन कुल के भूमिक्षेत्र के गेबा नगर और मिस्‍पाह नगर की किलाबन्‍दी की।


जब यहूदा प्रदेश के छापामार-दलों के सेनानायकों और सैनिकों ने सुना कि बेबीलोन के राजा ने गदल्‍याह को प्रशासक नियुक्‍त किया है, तब वे सेनानायक अपने सैनिकों के साथ मिस्‍पाह नगर में गदल्‍याह के पास आए। सेनानायकों के नाम ये हैं : यिश्‍माएल बेन-नतनयाह, योहानान बेन-कारेह, सरायाह बेन-तनहूमेत, जो नटोफाहनगर का रहने वाला था; और याजनयाह, जिसका पिता माकाह का निवासी था।


किर्यत-यआरीम, कपीरा और बेअरोत नगरों के रहने वाले सात सौ तैंतालीस,


यिर्मयाह गदल्‍याह बेन-अहीकाम के पास मिस्‍पाह नगर में आए, और उसके साथ अपने लोगों के मध्‍य रहने लगे। ये लोग यहूदा प्रदेश में बच गए थे।


उसने यर्दन नदी के दोनों किनारों पर बसे कनानी लोगों को, एमोरी, हित्ती, परिज्‍जी और पहाड़ी यबूसी जाति के लोगों को, और मिस्‍पाह देश के हेर्मोन पहाड़ की तराई में रहनेवाले हिव्‍वी जाति के लोगों को भी दूत भेजे।


ये नगर भी थे: गिब्ओन, रामाह, बएरोत,


रेकम, यिर्फएल, तर्अलाह,


इस्राएलियों ने प्रस्‍थान किया, और वे तीन दिन के पश्‍चात् उनके नगरों में पहुँच गए। उनके ये नगर थे : गिब्ओन, कपीराह, बएरोत और किर्यत-यआरीम।


अम्‍मोनी लोगों ने सेना संगठित की। उन्‍होंने गिलआद प्रदेश में पड़ाव डाला। इस्राएली एकत्र हुए। उन्‍होंने मिस्‍पाह नगर में पड़ाव डाला।


यिफ्‍ताह अपने घर मिस्‍पाह में आया। उसकी पुत्री उसका स्‍वागत करने के लिए बाहर निकली। वह खंजरी की ताल पर नाच रही थी। वह यिफ्‍ताह की इकलौती बेटी थी। इसके अतिरिक्‍त उसका न पुत्र था, न पुत्री।


अत: दान प्रदेश से बएर-शेबा तक तथा गिलआद प्रदेश में रहनेवाले सब इस्राएली युद्ध के लिए बाहर निकले। समस्‍त इस्राएली मंडली संगठित होकर प्रभु के सम्‍मुख मिस्‍पाह में एकत्र हुई।


वह प्रतिवर्ष बेत-एल, गिलगाल और मिस्‍पाह का दौरा करता था। वह इन स्‍थानों में इस्राएलियों का न्‍याय करता था।


शमूएल ने इस्राएल के कुलों से फिर कहा, ‘सब इस्राएली मिस्‍पाह में एकत्र हों। मैं तुम्‍हारे लिए प्रभु से प्रार्थना करूँगा।’


अत: वे मिस्‍पाह में एकत्र हुए। उन्‍होंने पानी भरा और उसको प्रभु के सम्‍मुख उण्‍डेला। उन्‍होंने उस दिन उपवास किया। उन्‍होंने वहाँ यह स्‍वीकार किया, ‘हमने प्रभु के विरुद्ध पाप किया है।’ इस प्रकार शमूएल मिस्‍पाह में इस्राएलियों पर शासन करने लगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों