Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 18:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 मिस्पे, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 मिस्पा, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 मिस्पे, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 मिस्‍पेह, कपीराह, मोसाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 मित्सपेह, कफीराह, मोत्साह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

26 मिस्पे, कपीरा, मोसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 18:26
15 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के पुत्र के दो जन थे जो दलों के प्रधान थे; एक का नाम बाना, और दूसरे का नाम रेकाब था, ये दोनों बेरोतवासी बिन्यामीनी रिम्मोन के पुत्र थे ( क्योंकि बेरोत भी बिन्यामीन के भाग में गिना जाता है;


तब राजा आसा ने सारे यहूदा में प्रचार करवाया और कोई अनसुना न रहा, तब वे रामा के पत्थरों और लकड़ी को जिनसे बाशा उसे दृढ़ करता था उठा ले गए, और उनसे राजा आसा ने बिन्यामीन के गेबा और मिस्पा को दृढ़ किया।


जब दलों के सब प्रधानों ने अर्थात् नतन्याह के पुत्र इश्माएल कारेहू के पुत्र योहानान, नतोपाई, तन्हूमेत के पुत्र सरायाह और किसी माकाई के पुत्र याजन्याह ने और उनके जनों ने यह सुना कि बेबीलोन के राजा ने गदल्याह को अधिकारी ठहराया है, तब वे अपने अपने जनों समेत मिस्पा में गदल्याह के पास आए।


किर्यतारीम कपीरा और वेरोत के लोग सात सौ तैंतालीस,


तब यिर्मयाह अहीकाम के पुत्र गदल्याह के पास मिस्पा को गया, और वहाँ उन लोगों के बीच जो देश में रह गए थे, रहने लगा।


और पूरब पश्‍चिम दोनों ओर के रहनेवाले कनानियों, और एमोरियों, हित्तियों, परिज्जियों, और पहाड़ी यबूसियों, और मिस्पा देश में हेर्मोन पहाड़ के नीचे रहनेवाले हिब्बियों को बुलवा भेजा।


फिर गिबोन, रामा, बेरोत,


रेकेम, यिर्पेल, तरला,


तब इस्राएली कूच करके तीसरे दिन उनके नगरों को जिनके नाम गिबोन, कपीरा, बेरोत, और किर्यत्यारीम है पहुँच गए,


तब अम्मोनियों ने इकट्ठे होकर गिलाद में अपने डेरे डाले; और इस्राएलियों ने भी इकट्ठे होकर मिस्पा में अपने डेरे डाले।


जब यिप्‍तह मिस्पा को अपने घर आया, तब उसकी बेटी डफ बजाती और नाचती हुई उससे भेंट के लिये निकल आई; वह उसकी एकलौती थी; उसको छोड़ उसके न तो कोई बेटा था और न कोई बेटी।


तब दान से लेकर बेर्शेबा तक के सब इस्राएली और गिलाद के लोग भी निकले, और उनकी मण्डली एक मत होकर मिस्पा में यहोवा के पास इकट्ठी हुई।


वह प्रति वर्ष बेतेल और गिलगाल और मिस्पा में घूम–घूमकर उन सब स्थानों में इस्राएलियों का न्याय करता था।


फिर शमूएल ने कहा, “सब इस्राएलियों को मिस्पा में इकट्ठा करो, और मैं तुम्हारे लिये यहोवा से प्रार्थना करूँगा।”


तब वे मिस्पा में इकट्ठा हुए, और जल भर के यहोवा के सामने उंडेल दिया, और उस दिन उपवास किया, और वहाँ कहने लगे, “हम ने यहोवा के विरुद्ध पाप किया है।” और शमूएल ने मिस्पा में इस्राएलियों का न्याय किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों