यहोशू 18:26 - पवित्र बाइबल26 मिस्पा, कपीरा, मोसा, अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 मिस्पे, कपीरा, मोसा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 मिस्पेह, कपीराह, मोसाह, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 मिस्पे, कपीरा, मोसा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 मित्सपेह, कफीराह, मोत्साह, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 मिस्पे, कपीरा, मोसा, अध्याय देखें |
तब राजा आसा ने यहूदा के सभी लोगों को आदेश दिया कि हर एक व्यक्ति को सहायता देनी होगी। वे रामा को गए और उन्होंने उन पत्थरों और लकड़ियों को उठा लिया जिनका उपयोग बाशा नगर को दृढ़ बनाने के लिये कर रहा था। वे उन चीजों को बिन्यामीन प्रदेश में गेबा और मिस्पा को ले गए। तब आसा ने उन दोनों नगरों को बहुत अधिक दृढ़ बनाया।
इस्राएली मिस्पा में एक साथ इकट्ठे हुए। वे जल लाये और यहोवा के सामने वह जल चढ़ाया। इस प्रकार उन्होंने उपवास का समय आरम्भ किया। उन्होने उस दिन भोजन नहीं किया और उन्होंने अपने पापों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हम लोगों ने यहोवा के विरूद्ध पाप किया है।” इस प्रकार शमूएल ने मिस्पा में इस्राएल के न्यायाधीश के रूप में काम किया।