यहोशू 18:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 मित्सपेह, कफीराह, मोत्साह, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 मिस्पा, कपीरा, मोसा, अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 मिस्पे, कपीरा, मोसा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 मिस्पेह, कपीराह, मोसाह, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 मिस्पे, कपीरा, मोसा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 मिस्पे, कपीरा, मोसा, अध्याय देखें |
जब सारे सेनाधिकारियों और उनके सैनिकों ने यह सुना कि बाबेल के राजा ने गेदालियाह को राज्यपाल बना दिया है, वे सब अपने सैनिकों के साथ गेदालियाह से मिलने मिज़पाह आ गए, उनमें ये भी शामिल थे: नेथनियाह का पुत्र इशमाएल, कोरियाह का पुत्र योहानन नेतोफ़ातवासी तनहूमेथ का पुत्र सेराइयाह, एक माकाहथिवासी का पुत्र यात्सानिया.