Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:51 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 उसने मिस्र देश में समस्‍त पहिलौठों को, हाम के शिविरों में उत्‍पन्न पौरुष के प्रथम फलों को नष्‍ट कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

51 परमेश्वर ने मिस्र के हर पहले पुत्र को मार डाला। हाम के घराने के हर पहले पुत्र को उसने मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 उसने मित्र के सब पहिलौठों को मारा, जो हाम के डेरों में पौरूष के पहिले फल थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 उसने मिस्र के सब पहिलौठों को मारा, जो हाम के डेरों में पौरुष के पहले फल थे :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

51 और मिस्र के सब पहलौठों को मार डाला, जो हाम के तंबुओं में उनके पौरुष के प्रथम फल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 मिस्र के सभी पहलौठों को परमेश्वर ने हत्या कर दी, हाम के मण्डपों में पौरुष के प्रथम फलों का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:51
13 क्रॉस रेफरेंस  

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, पूट और कनान थे।


‘ओ रूबेन! तू मेरा ज्‍येष्‍ठ पुत्र, मेरा बल और मेरे पौरुष का प्रथम फल है। तू अहंकार का धनी, और शक्‍ति में श्रेष्‍ठ है।


तब इस्राएल मिस्र देश में आया, और हाम की धरती पर याकूब ने निवास किया।


दोनों ने उनके मध्‍य प्रभु के चिह्‍न दिखाए, हाम की धरती पर चमत्‍कार किए।


प्रभु ने उनके देश के सब पहलौठों को, उनके पौरुष के प्रथम फलों को नष्‍ट कर दिया।


जिसने हाम की धरती पर आश्‍चर्य पूर्ण कर्म, और लाल सागर पर आतंकपूर्ण कार्य किए थे।


प्रभु ने मिस्र देश में मनुष्‍य और पशु के पहिलौठे को मार डाला था।


मिस्र देश के पहिलौठों को मारनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है।


मैं इस रात मिस्र देश में विचरण करूँगा, और समस्‍त देश के मनुष्‍यों और पशुओं के पहिलौठों को मारूँगा। मैं मिस्र देश के सब देवताओं को दण्‍ड दूंगा। मैं प्रभु हूं।


जब फरओ ने हठपूर्वक हमें नहीं जाने दिया तब प्रभु ने मिस्र देश के सब पहिलौठों को, मनुष्‍यों और पशुओं के पहिलौठों को, मार डाला था। इसलिए मैं प्रत्‍येक नर पहिलौठा प्रभु को चढ़ाता हूँ, किन्‍तु मैं अपने पहिलौठे पुत्र को छुड़ा लेता हूँ।”


विश्‍वास के कारण मूसा ने “पास्‍का” की विधियों का पालन किया और रक्‍त छिड़का, जिससे पहलौठों का विनाशक दूत इस्राएलियों के पहलौठे पुत्रों पर हाथ न डाले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों