Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:51 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 उसने मिस्र के सब पहिलौठों को मारा, जो हाम के डेरों में पौरुष के पहले फल थे :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

51 परमेश्वर ने मिस्र के हर पहले पुत्र को मार डाला। हाम के घराने के हर पहले पुत्र को उसने मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 उसने मित्र के सब पहिलौठों को मारा, जो हाम के डेरों में पौरूष के पहिले फल थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 उसने मिस्र देश में समस्‍त पहिलौठों को, हाम के शिविरों में उत्‍पन्न पौरुष के प्रथम फलों को नष्‍ट कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

51 और मिस्र के सब पहलौठों को मार डाला, जो हाम के तंबुओं में उनके पौरुष के प्रथम फल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 मिस्र के सभी पहलौठों को परमेश्वर ने हत्या कर दी, हाम के मण्डपों में पौरुष के प्रथम फलों का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:51
13 क्रॉस रेफरेंस  

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, फूत और कनान हुए।


“हे रूबेन, तू मेरा जेठा, मेरा बल और मेरे पौरुष का पहला फल है; प्रतिष्‍ठा का उत्तम भाग और शक्‍ति का भी उत्तम भाग तू ही है।


फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा।


उन्होंने उनके बीच उसकी ओर से भाँति भाँति के चिह्न, और हाम के देश में चमत्कार दिखाए।


उसने उनके देश के सब पहिलौठों को, उनके पौरुष के सब पहले फल को नष्‍ट किया।


उसने तो हाम के देश में आश्‍चर्यकर्म और लाल समुद्र के तट पर भयंकर काम किए थे।


उसने मिस्र में क्या मनुष्य क्या पशु, सब के पहिलौठों को मार डाला!


उसने मिस्रियों के पहिलौठों को मारा, उसकी करुणा सदा की है।


क्योंकि उस रात को मैं मिस्र देश के बीच में होकर जाऊँगा, और मिस्र देश के क्या मनुष्य क्या पशु, सब के पहिलौठों को मारूँगा; और मिस्र के सारे देवताओं को भी मैं दण्ड दूँगा; मैं यहोवा हूँ।


उस समय जब फ़िरौन ने कठोर होकर हम को जाने देना न चाहा, तब यहोवा ने मिस्र देश में मनुष्य से लेकर पशु तक सब के पहिलौठों को मार डाला। इसी कारण पशुओं में से जितने अपनी–अपनी माँ के पहिलौठे नर हैं, उन्हें हम यहोवा के लिये बलि करते हैं; पर अपने सब जेठे पुत्रों को हम बदला देकर छुड़ा लेते हैं।’


विश्‍वास ही से उस ने फसह और लहू छिड़कने की विधि मानी, कि पहिलौठों का नाश करनेवाला इस्राएलियों पर हाथ न डाले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों