Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 122:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 वहां न्‍याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्‍थित हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 यही वह स्थान है जहाँ दाऊद के घराने के राजाओं ने अपने सिंहासन स्थापित किये। उन्होंने अपना सिंहासन लोगों का न्याय करने के लिये स्थापित किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 वहां तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये धरे हुए हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 वहाँ न्याय के सिंहासन स्थापित हैं जो दाऊद के घराने के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 122:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

यहोयादा का पुत्र बनायाह दाऊद के अंगरक्षकों का नायक था। ये अंगरक्षक करेत और पलेत नगरों के निवासी थे। दाऊद के पुत्र पुरोहित थे।


उसने एक न्‍याय-भवन भी बनाया। भवन में सिंहासन था। वहां वह न्‍याय करता था। उसने उसमें फर्श से शहतीरों तक देवदार के तख्‍ते लगाए।


वह अपनी प्रिय पत्‍नी माकाह से उत्‍पन्न पुत्र अबियाह को राजा बनाना चाहता था। अत: उसने अपने अन्‍य पुत्रों, राजकुमारों के ऊपर उसको युवराज नियुक्‍त कर दिया।


राजा यहोशाफट ने यरूशलेम में भी लेवी वंश के उपपुरोहितों, पुरोहितों और इस्राएल के पितृकुलों के अध्‍यक्षों को नियुक्‍त किया कि प्रभु की ओर से न्‍याय करें और जनसाधारण के मुकद्दमों का निपटारा करें। उनका न्‍यायालय यरूशलेम में था।


“जब वह अपने राज्‍य के सिंहासन पर बैठेगा तब इस व्‍यवस्‍था की पुस्‍तक से, अपने लिए एक पुस्‍तक में नकल कर लेगा। व्‍यवस्‍था की पुस्‍तक लेवीय पुरोहितों के पास होगी।


‘यदि तेरे सम्‍मुख हत्‍या, कानूनी विवाद, प्रहार अथवा तेरे नगर का कोई भी मुकदमा प्रस्‍तुत हो और वह तुझे अत्‍यन्‍त कठिन जान पड़े, तो तू उस स्‍थान को जाना जो तेरा प्रभु परमेश्‍वर चुनेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों