भजन संहिता 122:5 - पवित्र बाइबल5 यही वह स्थान है जहाँ दाऊद के घराने के राजाओं ने अपने सिंहासन स्थापित किये। उन्होंने अपना सिंहासन लोगों का न्याय करने के लिये स्थापित किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वहां तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये धरे हुए हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वहां न्याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्थित हैं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वहाँ न्याय के सिंहासन स्थापित हैं जो दाऊद के घराने के हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन. अध्याय देखें |
“कभी ऐसी समस्या आ सकती है जो तुम्हारे न्यायालयों के लिए निर्णय देने में इतनी कठिन हो कि वे निर्णय ही न दे सकें। यह हत्या का मुकदमा या दो लोगों के बीच का विवाद हो सकता है अथवा यह झगड़ा हो सकता है जिसमें किसी को चोट आई हो। जब इन मुकदमों पर तुम्हारे नगरों में बहस होती है तो तुम्हारे न्यायाधीश सम्भव है, निर्णय न कर सकें कि ठीक क्या है? तब तुम्हें उस विशेष स्थान पर जाना चाहिए जो यहोवा तुम्हारे परमेश्वर द्वारा चुना गया हो।