भजन संहिता 122:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 यरूशलेम की शान्ति के लिए प्रार्थना करो; ‘ओ यरूशलेम! तुझ से प्रेम करनेवाले फलें-फूलें! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 तुम यरूशलेम में शांति हेतू विनती करो। “ऐसे लोग जो तुझसे प्रेम रखते हैं, वहाँ शांति पावें यह मेरी कामना है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यरूशलेम की शान्ति का वरदान मांगो, तेरे प्रेमी कुशल से रहें! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यरूशलेम की शान्ति का वरदान माँगो, तेरे प्रेमी कुशल से रहें! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 यरूशलेम की शांति के लिए प्रार्थना करो : “तुझसे प्रीति रखनेवाले कुशल से रहें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 येरूशलेम की शांति के निमित्त यह प्रार्थना की जाए: “समृद्ध हों वे, जिन्हें तुझसे प्रेम है. अध्याय देखें |
शूशन नगर में बसनेवाले यहूदियों का विनाश करने के लिए जो आदेश-पत्र भेजा गया था, उसकी एक प्रति भी मोरदकय ने हताख को दी ताकि वह एस्तर को दिखा दे, और उसका विवरण भी उसको बता दे। मोरदकय ने हताख के माध्यम से एस्तर को आदेश दिया कि वह अपनी कौम के भाई-बन्धुओं के प्राण बचाने के लिए सम्राट के पास जाए, और उससे अनुनय-विनय करे और उसके सम्मुख निवेदन करे।