Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -


श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

उपश्रेणी

दमनधैर्य का महत्वभावनात्मक दर्द से राहतव्यक्तिगत विकासअँधेराआध्यात्मिक अपरिपक्वतासच्चाई और झूठ में फर्क कैसे करेंईश्वर से जुड़ेंक्रूस का अर्थजीवन का असली मकसदविश्वास की शक्तिज्ञानवर्धक वाणीज्ञानवाणी की दिव्य शक्तिचमत्कारी उपचारभविष्यवाणी की शक्तिआत्माओं को परखने की शक्तिभाषाओं का अनोखा उपहारभाषाओं की अनोखी समझजीवन का असली मकसद खोजेंआज्ञाओं का महत्वशरीर का ख्याल, मंदिर सा सम्मानसच्चा पश्चातापपाप के बारे मेंनर्क के बारे मेंवासनाओं पर विजयभूतग्रस्तपछतावाआत्मा की गहराईस्वतंत्र इच्छाशक्तिबाइबिल से प्रेरणाअमर आत्मा की गाथाआध्यात्मिक वरदानभाषाओं में बातचीतपाताल लोकआध्यात्मिक परिपक्वताव्यक्तिगत विकासथकानसपने देखनासंदेहप्राणिक ऊर्जा चिकित्सायीशु के साथ एकताभूत-प्रेतआध्यात्मिक उदासीनताआह्वानअलग सोच

93 बाइबल के वचन: सच्चाई और झूठ में अंतर

93 बाइबल के वचन: सच्चाई और झूठ में अंतर


याकूब 1:5

सो यदि तुममें से किसी में विवेक की कमी है तो वह उसे परमेश्वर से माँग सकता है। वह सभी को प्रसन्नता पूर्वक उदारता के साथ देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 16:13

किन्तु जब सत्य का आत्मा आयेगा तो वह तुम्हें पूर्ण सत्य की राह दिखायेगा क्योंकि वह अपनी ओर से कुछ नहीं कहेगा। वह जो कुछ सुनेगा वही बतायेगा। और जो कुछ होने वाला है उसको प्रकट करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 12:2

अब और आगे इस दुनिया की रीति पर मत चलो बल्कि अपने मनों को नया करके अपने आप को बदल डालो ताकि तुम्हें पता चल जाये कि परमेश्वर तुम्हारे लिए क्या चाहता है। यानी जो उत्तम है, जो उसे भाता है और जो सम्पूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 5:21

हर बात की असलियत को परखो, जो उत्तम है, उसे ग्रहण किए रहो

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:5

एक सच्चा साक्षी कभी नहीं छलता है किन्तु झूठा गवाह, झूठ उगलता रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 6:14

सो अपनी कमर पर सत्य का फेंटा कस कर धार्मिकता की झिलम पहन कर तथा पैरों में शांति के सुसमाचार सुनाने की तत्परता के जूते धारण करके तुम लोग अटल खड़े रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 4:12

परमेश्वर का वचन तो सजीव और क्रियाशील है, वह किसी दोधारी तलवार से भी अधिक पैना है। वह आत्मा और प्राण, सन्धियों और मज्जा तक में गहरा बेध जाता है। वह मन की वृत्तियों और विचारों को परख लेता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:5-6

अपने पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रख! तू अपनी समझ पर भरोसा मत रख। उसको तू अपने सब कामों में याद रख। वही तेरी सब राहों को सीधी करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 3:16-17

सम्पूर्ण पवित्र शास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है। यह लोगों को सत्य की शिक्षा देने, उनको सुधारने, उन्हें उनकी बुराइयाँ दर्शाने और धार्मिक जीवन के प्रशिक्षण में उपयोगी है। जिससे परमेश्वर का प्रत्येक सेवक शास्त्रों का प्रयोग करते हुए हर प्रकार के उत्तम कार्यों को करने के लिये समर्थ और साधन सम्पन्न होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:105

हे यहोवा, तेरा वचन मेरे पाँव के लिये दीपक और मार्ग के लिये उजियाला है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 5:8

अपने पर नियन्त्रण रखो। सावधान रहो। तुम्हारा शत्रु शैतान एक गरजते सिंह के समान इधर-उधर घूमते हुए इस ताक में रहता है कि जो मिले उसे फाड़ खाए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:7

अपनी ही आँखों में तू बुद्धिमान मत बन, यहोवा से डरता रह और पाप से दूर रह।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:21

मैंने तुम्हें इसलिए नहीं लिखा है कि तुम सत्य को नहीं जानते हो? बल्कि तुम तो उसे जानते हो और इसलिए भी कि सत्य से कोई झूठ नहीं निकलता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:8

हे भाईयों, उन बातों का ध्यान करो जो सत्य हैं, जो भव्य है, जो उचित है, जो पवित्र है, जो आनन्द दायी है, जो सराहने योग्य है या कोई भी अन्य गुण या कोई प्रशंसा

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 4:1

आत्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आगे चल कर कुछ लोग भटकाने वाले झूठे भविष्यवक्ताओं के उपदेशों और दुष्टात्माओं की शिक्षा पर ध्यान देने लगेंगे और विश्वास से भटक जायेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 1:25

उन्होंने झूठ के साथ परमेश्वर के सत्य का सौदा किया और वे सृष्टि के बनाने वाले को छोड़ कर उसकी बनायी सृष्टि की उपासना सेवा करने लगे। परमेश्वर धन्य है। आमीन।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 19:9

झूठा गवाह दण्ड पाये बिना नहीं बचेगा, और वह, जो झूठ उगलता रहता है ध्वस्त हो जायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 15:26

“जब वह सहायक (जो सत्य की आत्मा है और परम पिता की ओर से आता है) तुम्हारे पास आयेगा जिसे मैं परम पिता की ओर से भेजूँगा, वह मेरी ओर से साक्षी देगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:9

आपस में झूठ मत बोलो क्योंकि तुमने अपने पुराने व्यक्तित्व को उसके कर्मो सहित उतार फेंका है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:15

“झूठे भविष्यवक्ताओं से बचो! वे तुम्हारे पास सरल भेड़ों के रूप में आते हैं किन्तु भीतर से वे खूँखार भेड़िये होते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 2:15

अपने आप को परमेश्वर द्वारा ग्रहण करने योग्य बनाकर एक ऐसे सेवक के रूप में प्रस्तुत करने का यत्न करते रहो जिससे किसी बात के लिए लज्जित होने की आवश्यकता न हो। और जो परमेश्वर के सत्य वचन का सही ढंग से उपयोग करता हो,

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:22

ऐसे होठों से यहोवा घृणा करता है जो झूठ बोलते हैं, किन्तु उन लोगों से जो सत्य से पूर्ण हैं, वह प्रसन्न रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 14:6

यीशु ने उससे कहा, “मैं ही मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ। बिना मेरे द्वारा कोई भी परम पिता के पास नहीं आता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:160

हे यहोवा, सनातन काल से तेरे सभी वचन विश्वास योग्य रहे हैं। तेरा उत्तम विधान सदा ही अमर रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 13:6

बुराई पर कभी उसे प्रसन्नता नहीं होती। वह तो दूसरों के साथ सत्य पर आनंदित होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 25:5

अपनी सच्ची राह तू मुझको दिखा और उसका उपदेश मुझे दे। तू मेरा परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है। मुझको हर दिन तेरा भरोसा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 11:14

इसमें कोई अचरज नहीं है, क्योंकि शैतान भी तो परमेश्वर के दूत का रूप धारण कर लेता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 17:17

सत्य के द्वारा तू उन्हें अपनी सेवा के लिये समर्पित कर। तेरा वचन सत्य है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 4:23

सबसे बड़ी बात यह है कि तू अपने विचारों के बारे में सावधान रह। क्योंकि तेरे विचार जीवन को नियंत्रण में रखते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 86:11

हे यहोवा, अपनी राहों की शिक्षा मुझको दे,। मैं जीऊँगा और तेरे सत्य पर चलूँगा। मेरी सहायता कर। मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण यही है, कि मैं तेरे नाम की उपासना करूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 5:20

किन्तु हमको पता है कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उसने हमें वह ज्ञान दिया है ताकि हम उस परमेश्वर को जान लें जो सत्य है। और यह कि हम उसी में स्थित हैं, जो सत्य है, क्योंकि हम उसके पुत्र यीशु मसीह में स्थिर हैं। परम पिता ही सच्चा परमेश्वर है और वही अनन्त जीवन है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:12

ऐसी भी राह होती है जो मनुष्य को उचित जान पड़ती है; किन्तु परिणाम में वह मृत्यु को ले जाती।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 पतरस 2:1

जैसा भी रहा हो उन संत जनों के बीच जैसे झूठे नबी दिखाई पड़ने लगे थे बिलकुल वैसे ही झूठे नबी तुम्हारे बीच भी प्रकट होंगे। वे घातक धारणाओं का सूत्र-पात करेंगे और उस स्वामी तक को नकार देंगे जिसने उन्हें स्वतन्त्रता दिलायी। ऐसा करके वे अपने शीघ्र विनाश को निमन्त्रण देंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 6:7

अपने आपको मत छलो। परमेश्वर को कोई बुद्धू नहीं बना सकता क्योंकि जो जैसा बोयेगा, वैसा ही काटेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यिर्मयाह 17:9

“व्यक्ति का दिमाग बड़ा कपटी होता है। दिमाग बहुत बीमार भी हो सकता है और कोई भी व्यक्ति दिमाग को ठीक ठीक नहीं समझता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 3:18

अपने आपको मत छलो। यदि तुममें से कोई यह सोचता है कि इस युग के अनुसार वह बुद्धिमान है तो उसे बस तथाकथित मूर्ख ही बने रहना चाहिये ताकि वह सचमुच बुद्धिमान बन जाये;

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:19

सत्यपूर्ण वाणी सदा सदा टिकी रहती है, किन्तु झूठी जीभ बस क्षण भर को टिकती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:6

देखो, तुम्हें कोरे शब्दों से कोई छल न ले। क्योंकि इन बातों के कारण ही आज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर परमेश्वर का कोप होने को है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 2:8

ध्यान रखो कि तुम्हें अपने उन भौतिक विचारों और खोखले प्रपंच से कोई धोखा न दे जो मानवीय परम्परा से प्राप्त होते हैं, जो ब्रह्माण्ड को अनुशासित करने वाली आत्माओं की देन है, न कि मसीह की।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:42

तब मेरे पास एक उत्तर होगा। उनके लिये जो लोग मेरा अपमान करते हैं। हे यहोवा, मैं सचमुच तेरी उन बातों के भरोसे हूँ जिनको तू कहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 24:28

अपने पड़ोसी के विरुद्ध बिना किसी कारण साक्षी मत दो। अथवा तुम अपनी वाणी का किसी को छलने में मत प्रयोग करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 8:16

वह पवित्र आत्मा स्वयं हमारीआत्मा के साथ मिलकर साक्षी देती है कि हम परमेश्वर की संतान हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 4:7

परमेश्वर ने हमें अपवित्र बनने के लिए नहीं बुलाया है बल्कि पवित्र बनने के लिए बुलाया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 45:19

मैंने अकेले ये बातें नहीं कीं। मैंने मुक्त भाव से कहा है। संसार के किसी भी अन्धेरे में मैं अपने वचन नहीं छुपाता। मैंने याकूब के लोगों से नहीं कहा कि वे मुझे विरान स्थानों पर ढूँढे। मैं परमेश्वर हूँ, और मैं सत्य बोलता हूँ। मैं वही बातें कहता हूँ जो सत्य हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 6:63

आत्मा ही है जो जीवन देता है, देह का कोई उपयोग नहीं है। वचन, जो मैंने तुमसे कहे हैं, आत्मा है और वे ही जीवन देते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 20:7

धर्मी जन निष्कलंक जीवन जीता है उसका बाद आनेवाली संतानें धन्य हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 2:8

किन्तु जो अपने स्वार्थीपन से सत्य पर नहीं चल कर अधर्म पर चलते हैं उन्हें बदले में क्रोध और प्रकोप मिलेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 4:2

और फिर जिन्हें ये रहस्य सौंपे हैं, उन पर यह दायित्व भी है कि वे विश्वास योग्य हों।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 11:18

दुष्ट जन कपट भरी रोजी कमाता है, किन्तु जो नेकी को बोता रहता है, उसको तो सुनिश्चत प्रतिफल का पाना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:45

“पर क्योंकि मैं सत्य कह रहा हूँ, तुम लोग मुझमें विश्वास नहीं करोगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 59:14

हमसे नेकी को पीछे ढकेला गया। निष्पक्षता दूर ही खड़ी रही। गलियों में सत्य गिर पड़ा था मानों नगर में अच्छाई का प्रवेश नहीं हुआ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 26:3

मैं तेरे प्रेम को सदा ही देखता हूँ, मैं तेरे सत्य के सहारे जिया करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:66

हे यहोवा, मुझे ज्ञान दे कि मैं विवेकपूर्ण निर्णय लूँ, तेरे आदेशों पर मुझको भरोसा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 थिस्सलुनीकियों 2:10

तथा हर प्रकार के पापपूर्ण छल-प्रपंच से भरा होगा। वह इनका उपयोग उन व्यक्तियों के विरुद्ध करेगा जो सर्वनाश के मार्ग में खोए हुए हैं। वे भटक गए हैं क्योंकि उन्होंने सत्य से प्रेम नहीं किया है; कहीं उनका उद्धार न हो जाए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
जकर्याह 8:16

किन्तु तुम्हें यह करना चाहिए: अपने पङोसीयों से सत्य बोलो। जब तुम अपने नगरों में निर्णय लो, तो वह करो जो सत्य और शान्ति लाने वाला हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 19:5

झूठा गवाह बिना दण्ड पाये नहीं बचेगा और जो झूठ उगलता रहता है, छूटने नहीं पायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 13:8

वास्तव में हम सत्य के विरुद्ध कुछ कर ही नहीं सकते। हम तो जो करते हैं, सत्य के लिये ही करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 11:3

नेकों की नेकी उनकी अगुवाई करती है, किन्तु दुष्टों को दुष्टता ही ले डूबेगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:11

ऐसे काम जो अधंकारपूर्ण है, उन बेकार के कामों में हिस्सा मत बटाओ बल्कि उनका भाँडा-फोड़ करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 5:20

उन लोगों का बुरा हो जो कहा करते कि अच्छी बातें बुरी हैं, और बुरी बातें अच्छी हैं। वे लोग सोचा करते हैं कि प्रकाश अन्धेरा है, और अन्धेरा प्रकाश हैं। उन लोगों का विचार हैं कि कड़वा, मीठा है और मीठा, कड़वा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 24:24

या ‘वह रहा मसीह’ तो उसका विश्वास मत करना। मैं यह कहता हूँ क्योंकि कपटी मसीह और कपटी नबी खड़े होंगे और ऐसे ऐसे आश्चर्य चिन्ह दिखायेंगे और अदभुत काम करेंगे कि बन पड़े तो वह चुने हुओं को भी चकमा दे दें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 8:7

मेरे मुख से तो वही निकलता है जो सत्य हैं, क्योंकि मेरे होंठों को दुष्टता से घृणा हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:11

मैं बड़े ध्यान से तेरे आदेशों का मनन किया करता हूँ। क्यों ताकि मैं तेरे विरूद्ध पाप पर न चलूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 4:25

सो तुम लोग झूठ बोलने का त्याग कर दो। अपने साथियों से हर किसी को सच बोलना चाहिए, क्योंकि हम सभी एक शरीर के ही अंग हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:30

हे यहोवा, मैंने चुना है कि तेरे प्रति निष्ठावान रहूँ। मैं तेरे विवेकपूर्ण निर्णयों का सावधानी से पाठ किया करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:9

विवेकशील व्यक्ति सुरक्षित रहता है, किन्तु टेढ़ी चाल वाले का भण्डा फूटेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 7:24

बातें जैसी दिखती हैं, उसी आधार पर उनका न्याय मत करो बल्कि जो वास्तव में उचित है उसी के आधार पर न्याय करो।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 16:18

क्योंकि ये लोग हमारे प्रभु यीशु मसीह की नहीं बल्कि अपने पेट की उपासना करते हैं। और अपनी खुशामद भरी चिकनी चुपड़ी बातों से भोले भाले लोगों के ह्रदय को छलते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 13:9

हर प्रकार की विचित्र शिक्षाओं से भरमाये मत जाओ। तुम्हारे मनों के लिए यह अच्छा है कि वे अनुग्रह के द्वारा सुदृढ़ बने न कि खाने पीने सम्बन्धी नियमों को मानने से, जिनसे उनका कभी कोई भला नहीं हुआ, जिन्होंने उन्हें माना।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:6

खरा प्रेम और विश्वास शुद्ध बनाती है, यहोवा का आदर करने से तू बुराई से बचेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 6:20

तीमुथियुस, तुझे जो सौंपा गया है, तू उसकी रक्षा कर। व्यर्थ की सांसारिक बातों से बचा रह। तथा जो “मिथ्या ज्ञान” से सम्बन्धित व्यर्थ के विरोधी विश्वास हैं, उनसे दूर रह क्योंकि

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 2:9

किन्तु तुम तो चुने हुए लोग हो याजकों का एक राज्य, एक पवित्र प्रजा एक ऐसा नर-समूह जो परमेश्वर का अपना है, ताकि तुम परमेश्वर के अद्भुत कर्मों की घोषणा कर सको। वह परमेश्वर जिसने तुम्हें अन्धकार से अद्भुत प्रकाश में बुलाया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 10:23

तो आओ जिस आशा को हमने अंगीकार किया है, हम अडिग भाव से उस पर डटे रहें क्योंकि जिसने हमें वचन दिया है, वह विश्वासपूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:27

किन्तु जहाँ तक तुम्हारी बात है, तुममें तो उस परम पवित्र से प्राप्त अभिषेक वर्तमान है, इसलिए तुम्हें तो आवश्यकता ही नहीं है कि कोई तुम्हें उपदेश दे, बल्कि तुम्हें तो वह आत्मा जिससे उस परम पवित्र ने तुम्हारा अभिषेक किया है, तुम्हें सब कुछ सिखाती है। (और याद रखो, वही सत्य है, वह मिथ्या नहीं है।) उसने तुम्हें जैसे सिखाया है, तुम मसीह में वैसे ही बने रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 30:10

वे नबियों से कहा करते हैं, “हमें जो करना चाहिये, उनके बारे में दर्शन मत किया करो! हमें सच्चाई मत बताओ! हमसे ऐसी अच्छी अच्छी बातें कहो, जो हमें अच्छी लगे! हमारे लिये केवल अच्छी बातें ही देखो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 15:14

जिस मन को भले बुरे का बोध होता है वह तो ज्ञान की खोज में रहता है किन्तु मूर्ख का मन, मूढ़ता पर लगता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 15:2

केवल वह व्यक्ति जो खरा जीवन जीता है, और जो उत्तम कर्मों को करता है, और जो ह्रदय से सत्य बोलता है। वही तेरे पर्वत पर रह सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:17

सत्यपूर्ण साक्षी खरी गवाही देता है, किन्तु झूठा साक्षी झूठी बातें बनाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:13

“सूक्ष्म मार्ग से प्रवेश करो। यह मैं तुम्हें इसलिये बता रहा हूँ क्योंकि चौड़ा द्वार और बड़ा मार्ग तो विनाश की ओर ले जाता है। बहुत से लोग हैं जो उस पर चल रहे हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 28:13

जो निज पापों पर पर्दा डालता है, वह तो कभी नहीं फूलता—फलता है किन्तु जो निज दोषों को स्वीकार करता और त्यागता है, वह दया पाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 3:21

पर वह जो सत्य पर चलता है, ज्योति के निकट आता है ताकि यह प्रकट हो जाये कि उसके कर्म परमेश्वर के द्वारा कराये गये हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 2:3

निश्चय ही हम जब लोगों का ध्यान अपने उपदेशों की ओर खींचना चाहते हैं तो वह इसलिए नहीं कि हम कोई भटके हुए हैं। और न ही इसलिए कि हमारे उद्देश्य दूषित हैं और इसलिए भी नहीं कि हम लोगों को छलने का जतन करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 23:23

वह वस्तु सत्य है, तू इसको किसी भी मोल पर खरीद ले। ऐसे ही विवेक, अनुशासन और समझ भी प्राप्त कर; तू इनको कभी भी किसी मोल पर मत बेच।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:32

धर्मी के अधर जो उचित है जानते हैं, किन्तु दुष्ट का मुख बस कुटिल बातें बोलता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 26:2

उसके द्वारों को खोलो ताकि भले लोग उसमें प्रवेश करें। वे लोग परमेश्वर के जीवन की खरी राह का पालन करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 40:11

इसलिए हे यहोवा, तूअपनी दया मुझसे मत छिपा! तू अपनी करुणा और सच्चाई से मेरी रक्षा कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रेरितों के काम 17:11

ये लोग थिस्सुलुनिके के लोगों से अधिक अच्छे थे। इन लोगों ने पूरा मन लगाकर वचन को सुना और हर दिन शास्त्रों को उलटते पलटते यह जाँचते रहे कि पौलुस ने जो बातें बतायी हैं, क्या वे सत्य हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 यूहन्ना 1:4

तुम्हारे पुत्र-पुत्रियों को उस सत्य के अनुसार जीवन जीते देख कर जिसका आदेश हमें परमपिता से प्राप्त हुआ है, मैं बहुत आनन्दित हुआ हूँ

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 6:16-17

ये हैं छ: बातें वे जिनसे यहोवा घृणा रखता और ये ही सात बातें जिनसे है उसको बैर: गर्वीली आँखें, झूठ से भरी वाणी, वे हाथ जो अबोध के हत्यारे हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:44

तुम अपने पिता शैतान की संतान हो। और तुम अपने पिता की इच्छा पर चलना चाहते हो। वह प्रारम्भ से ही एक हत्यारा था। और उसने सत्य का पक्ष कभी नहीं लिया। क्योंकि उसमें सत्य का कोई अंश तक नहीं है। जब वह झूठ बोलता है तो सहज भाव से बोलता है क्योंकि वह झूठा है और सभी झूठों को जन्म देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 141:3

हे यहोवा, मेरी वाणी पर मेरा काबू हो। अपनी वाणी पर मैं ध्यान रख सकूँ, इसमें मेरा सहायक हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
तीतुस 2:7

तुम अपने आपको हर बात में आदर्श बनाकर दिखाओ। तेरा उपदेश शुद्ध और गम्भीर होना चाहिए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:32

और सत्य को जान लोगे। और सत्य तुम्हें मुक्त करेगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

उपश्रेणी

दमनधैर्य का महत्वभावनात्मक दर्द से राहतव्यक्तिगत विकासअँधेराआध्यात्मिक अपरिपक्वतासच्चाई और झूठ में फर्क कैसे करेंईश्वर से जुड़ेंक्रूस का अर्थजीवन का असली मकसदविश्वास की शक्तिज्ञानवर्धक वाणीज्ञानवाणी की दिव्य शक्तिचमत्कारी उपचारभविष्यवाणी की शक्तिआत्माओं को परखने की शक्तिभाषाओं का अनोखा उपहारभाषाओं की अनोखी समझजीवन का असली मकसद खोजेंआज्ञाओं का महत्वशरीर का ख्याल, मंदिर सा सम्मानसच्चा पश्चातापपाप के बारे मेंनर्क के बारे मेंवासनाओं पर विजयभूतग्रस्तपछतावाआत्मा की गहराईस्वतंत्र इच्छाशक्तिबाइबिल से प्रेरणाअमर आत्मा की गाथाआध्यात्मिक वरदानभाषाओं में बातचीतपाताल लोकआध्यात्मिक परिपक्वताव्यक्तिगत विकासथकानसपने देखनासंदेहप्राणिक ऊर्जा चिकित्सायीशु के साथ एकताभूत-प्रेतआध्यात्मिक उदासीनताआह्वानअलग सोच
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों