भजन संहिता 119:66 - पवित्र बाइबल66 हे यहोवा, मुझे ज्ञान दे कि मैं विवेकपूर्ण निर्णय लूँ, तेरे आदेशों पर मुझको भरोसा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible66 मुझे भली विवेक- शक्ति और ज्ञान दे, क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का विश्वास किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)66 मुझे विवेक और समझ की बातें सिखा; क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर विश्वास करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)66 मुझे भली विवेक–शक्ति और ज्ञान दे, क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का विश्वास किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल66 मुझे अच्छी समझ और ज्ञान दे, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर विश्वास करता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल66 मुझे ज्ञान और धर्ममय परख सीखाइए, क्योंकि मैं आपकी आज्ञाओं पर भरोसा करता हूं. अध्याय देखें |
तब लोगों ने यहोवा से प्रार्थना की और रोकर उसे पुकारा। यहोवा ने इस्राएल के लोगों की रक्षा के लिए एक व्यक्ति को भेजा। उस व्यक्ति का नाम एहूद था। एहूद वामहस्त व्यक्ति था। एहूद बिन्यामीन के परिवार समूह के गेरा नामक व्यक्ति का पुत्र था। इस्राएल के लोगों ने एहूद को मोआब के राजा एग्लोन के लिये कर के रूप में कुछ धन देने को भेजा।