भजन संहिता 26:3 - पवित्र बाइबल3 मैं तेरे प्रेम को सदा ही देखता हूँ, मैं तेरे सत्य के सहारे जिया करता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 क्योंकि तेरी करूणा तो मेरी आंखों के साम्हने है, और मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलता रहा हूं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तेरी करुणा मेरी आंखों के सामने है; मैं तेरी सच्चाई पर चलता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 क्योंकि तेरी करुणा तो मेरी आँखों के सामने है, और मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलता रहा हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 तेरी करुणा तो मेरी आँखों के सामने है, और मैं तेरे सत्य पर चलता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 आपके करुणा-प्रेम का बोध मुझमें सदैव बना रहता है, आपकी सत्यता मेरे मार्ग का आश्वासन है. अध्याय देखें |