यूहन्ना 8:32 - पवित्र बाइबल32 और सत्य को जान लोगे। और सत्य तुम्हें मुक्त करेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 और सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतन्त्र करेगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 तुम सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 और तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा.” अध्याय देखें |
बहुत से लोग वहाँ जाया करेंगे। वे कहा करेंगे, “हमे यहोवा के पर्वत पर जाना चाहिये। हमें याकूब के परमेश्वर के मन्दिर में जाना चाहिये। तभी परमेश्वर हमें अपनी जीवन विधि की शिक्षा देगा और हम उसका अनुसरण करेंगे।” सिय्योन पर्वत पर यरूशलेम में, परमेश्वर यहोवा के उपदेशों का सन्देश का आरम्भ होगा और वहाँ से वह समूचे संसार में फैलेगा।
यहोवा का सेवक कहता है, “मेरे स्वामी यहोवा ने मुझमें अपनी आत्मा स्थापित की है। यहोवा मेरे साथ है, क्योंकि कुछ विशेष काम करने के लिये उसने मुझे चुना है। यहोवा ने मुझे इन कामों को करने के लिए चुना है: दीन दु:खी लोगों के लिए सुसमाचार की घोषणा करना; दु:खी लोगों को सुख देना; जो लोग बंधन में पड़े हैं, उनके लिये मुक्ति की घोषणा करना; बन्दी लोगों को उनके छुटकारे की सूचना देना;