याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर, आप तो धर्मी हैं. हम तो सिर्फ आज यहां बच निकले भाग ही है. हम स्वीकार करते हैं हम आपके सामने दोषियों के रूप में उपस्थित हैं, जबकि इस स्थिति में तो कोई भी आपके सामने ठहर नहीं सकता.”
भजन संहिता 129:4 - सरल हिन्दी बाइबल किंतु याहवेह युक्त है; उन्हीं ने मुझे दुष्टों के बंधनों से मुक्त किया है.” पवित्र बाइबल किन्तु भले यहोवा ने रस्से काट दिये और मुझको उन दुष्टों से मुक्त किया। Hindi Holy Bible यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु धार्मिक है; उसने दुर्जनों की रस्सियां काट दीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है; नवीन हिंदी बाइबल यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फंदों को काट डाला है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फंदों को काट डाला है; |
याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर, आप तो धर्मी हैं. हम तो सिर्फ आज यहां बच निकले भाग ही है. हम स्वीकार करते हैं हम आपके सामने दोषियों के रूप में उपस्थित हैं, जबकि इस स्थिति में तो कोई भी आपके सामने ठहर नहीं सकता.”
फिर भी, जो कुछ आपने हम पर भेजा है, उसमें आप न्यायी ही हैं; क्योंकि आपका व्यवहार विश्वासयोग्य था, मगर हमने ही दुष्टता की है.
यदि मनुष्य पश्चात्ताप न करे, परमेश्वर अपनी तलवार की धार तीक्ष्ण करते हैं; वह अपना धनुष साध बाण डोरी पर चढ़ा लेते हैं.
“याहवेह सच्चा हैं, फिर भी विद्रोह तो मैंने उनके आदेश के विरुद्ध किया है. अब सभी लोग यह सुन लें; तथा मेरी इस वेदना को देख लें. मेरे युवक एवं युवतियां बंधुआई में जा चुके हैं.
याहवेह का करुणा-प्रेम, के ही कारण हम भस्म नही होते! कभी भी उनकी कृपा का ह्रास नहीं होता.
“हे प्रभु, आप धर्मी हैं, परंतु आज हम बहुत लज्जित हैं—यहूदिया के लोग, येरूशलेम के निवासी और सब इस्राएली, जो पास और दूर हैं, हमारे विश्वासघात के कारण आपने उन्हें सब देशों में तितर-बितर कर दिया है.