तब अब्राहाम ने अपनी पूरी वृद्धावस्था में आखिरी सांस ली, एक वृद्ध व्यक्ति के रूप में उनकी पूरी आयु में मृत्यु हुई; और वे अपने लोगों में जा मिले.
उत्पत्ति 47:8 - सरल हिन्दी बाइबल फ़रोह ने याकोब से पूछा, “आपकी उम्र क्या है?” पवित्र बाइबल तब फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “आपकी उम्र क्या है?” Hindi Holy Bible तब फिरौन ने याकूब से पूछा, तेरी अवस्था कितने दिन की हुई है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फरओ ने याकूब से पूछा: ‘आपकी उम्र कितने वर्ष की है?’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब फ़िरौन ने याक़ूब से पूछा, “तेरी आयु कितने दिन की हुई है?” नवीन हिंदी बाइबल फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “तेरी आयु कितनी है?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “तेरी आयु कितने दिन की हुई है?” |
तब अब्राहाम ने अपनी पूरी वृद्धावस्था में आखिरी सांस ली, एक वृद्ध व्यक्ति के रूप में उनकी पूरी आयु में मृत्यु हुई; और वे अपने लोगों में जा मिले.
याकोब ने फ़रोह को बताया “मेरी तीर्थ यात्रा के वर्ष एक सौ तीस रहे हैं. मेरी आयु बहुत छोटी और कष्टभरी रही है और वह मेरे पूर्वजों सी लंबी नहीं रही है!”
मगर बारज़िल्लई ने राजा को उत्तर दिया, “और कितने दिन बाकी हैं मेरे जीवन के, कि मैं महाराज के साथ येरूशलेम चलूं?