Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 47:8 - पवित्र बाइबल

8 तब फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “आपकी उम्र क्या है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 तब फिरौन ने याकूब से पूछा, तेरी अवस्था कितने दिन की हुई है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 फरओ ने याकूब से पूछा: ‘आपकी उम्र कितने वर्ष की है?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 तब फ़िरौन ने याक़ूब से पूछा, “तेरी आयु कितने दिन की हुई है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “तेरी आयु कितनी है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 फ़रोह ने याकोब से पूछा, “आपकी उम्र क्या है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 47:8
5 क्रॉस रेफरेंस  

इब्राहीम धीरे—धीरे कमज़ोर पड़ता गया और भरे—पूरे जीवन के बाद चल बसा। उसने लम्बा भरपूर जीवन बिताया और फिर वह अपने पुरखों के साथ दफनाया गया।


याकूब मिस्र में सत्रह वर्ष रहा। इस प्रकार याकूब एक सौ सैंतालीस वर्ष का हो गया।


तब यूसुफ ने अपने पिता याकूब को अन्दर फ़िरौन के सामने बुलाया। याकूब ने फिरौन को आशीर्वाद दिया।


याकूब ने फ़िरौन से कहा, “बहुत से कष्टों के साथ मेरा छोटा जीवन रहा। मैं केवल एक सौ तीस वर्ष जीवन बिताया हूँ। मेरे पिता और उनके पिता मुझसे अधिक उम्र तक जीवित रहे।”


किन्तु बर्जिल्लै ने राजा से कहा, “क्या आप जानते हैं कि मैं कितना बूढ़ा हूँ? क्या आप समझते हैं कि मैं आपके साथ यरूशलेम को जा सकता हूँ?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों