ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 21:34 - सरल हिन्दी बाइबल

और बहुत समय तक अब्राहाम फिलिस्तिया देश में रहा.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और इब्राहीम पलिश्तियों के देश में बहुत समय तक रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इब्राहीम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी हो कर रहा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अब्राहम ने पलिश्‍तियों के देश में बहुत दिन प्रवास किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अब्राहम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी होकर रहा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अब्राहम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी होकर रहा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अब्राहम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी होकर रहा।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 21:34
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर अब्राहाम नेगेव देश की ओर गये तथा कादेश और शूर के बीच में रहने लगे, कुछ समय तक वे गेरार में रहे,


तब अब्राहाम अपने सेवकों के पास लौट आये और वे सब बेअरशेबा चले गए. और अब्राहाम बेअरशेबा में रहने लगे.


हम तो आपके सामने अपने पुरखों के समान सिर्फ यात्री और परदेशी ही हैं. पृथ्वी पर हमारे दिन छाया के समान होते हैं, निराशा से भरे.


“याहवेह, मेरी प्रार्थना सुनिए, मेरी सहायता की पुकार पर ध्यान दीजिए; मेरे आंसुओं की अनसुनी न कीजिए. मैं अल्पकाल के लिए आपका परदेशी हूं, ठीक जिस प्रकार मेरे समस्त पूर्वज प्रवासी थे.


विश्वास की स्थिति में ही इन सब की मृत्यु हुई, यद्यपि उन्हें प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं प्राप्‍त नहीं हुई थी, परंतु उन्होंने उन तत्वों को दूर से पहचानकर इस अहसास के साथ उनका स्वागत किया कि वे स्वयं पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं.


वह विश्वास के द्वारा ही उस प्रतिज्ञा किए हुए देश में वैसे रहे, जैसे विदेश में एक अजनबी रहता है. विदेश में एक अजनबी की तरह उन्होंने यित्सहाक और याकोब के साथ तंबुओं में निवास किया, जो उसी प्रतिज्ञा के साथ वारिस थे.


प्रिय भाई बहनो, मैं तुम्हारे परदेशी और यात्री होने के कारण तुमसे विनती करता हूं कि तुम शारीरिक अभिलाषाओं से बचे रहो, जो आत्मा के विरुद्ध युद्ध करते हैं.