Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 21:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 अब्राहम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी होकर रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 और इब्राहीम पलिश्तियों के देश में बहुत समय तक रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 और इब्राहीम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी हो कर रहा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 अब्राहम ने पलिश्‍तियों के देश में बहुत दिन प्रवास किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

34 अब्राहम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी होकर रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 और बहुत समय तक अब्राहाम फिलिस्तिया देश में रहा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 21:34
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर अब्राहम वहाँ से निकल कर दक्खिन देश में आकर कादेश और शूर के बीच में ठहरा, और गरार में रहने लगा।


तब अब्राहम अपने सेवकों के पास लौट आया, और वे सब बेर्शेबा को संग–संग गए; और अब्राहम बेर्शेबा में रहता रहा।


तेरी दृष्‍टि में हम तो अपने सब पुरखाओं के समान पराए और परदेशी हैं; पृथ्वी पर हमारे दिन छाया के समान बीत जाते हैं, और हमारा कुछ ठिकाना नहीं।


“हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन, और मेरी दोहाई पर कान लगा; मेरा रोना सुनकर शांत न रह! क्योंकि मैं तेरे संग एक परदेशी यात्री के समान रहता हूँ, और अपने सब पुरखाओं के समान परदेशी हूँ।


ये सब विश्‍वास ही की दशा में मरे; और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएँ नहीं पाईं, पर उन्हें दूर से देखकर आनन्दित हुए और मान लिया कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं।


विश्‍वास ही से उसने प्रतिज्ञा किए हुए देश में, पराए देश में परदेशी के समान, रहकर इसहाक और याकूब समेत, जो उसके साथ उसी प्रतिज्ञा के वारिस थे, तम्बुओं में वास किया।


हे प्रियो, मैं तुम से विनती करता हूँ कि तुम अपने आप को परदेशी और यात्री जानकर उन सांसारिक अभिलाषाओं से जो आत्मा से युद्ध करती हैं, बचे रहो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों