विलापगीत 3:46 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना अपना मुँह फैलाया है; पवित्र बाइबल हमारे सभी शत्रु हमसे क्रोध भरे बोलते हैं। Hindi Holy Bible हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना अपना मुंह फैलाया है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारे सब शत्रु हमारे विरुद्ध मुंह बनाते हैं। सरल हिन्दी बाइबल “हमारे सभी शत्रु बेझिझक हमारे विरुद्ध निंदा के शब्द उच्चार रहे हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना-अपना मुँह फैलाया है; |
मैं जल के समान बह गया, और मेरी सब हड्डियों के जोड़ उखड़ गए : मेरा हृदय मोम हो गया, वह मेरी देह के भीतर पिघल गया।
अन्यजातियाँ क्यों कहने पाएँ कि उनका परमेश्वर कहाँ रहा? अन्यजातियों के बीच तेरे दासों के खून का पलटा लेना हमारे देखते उन्हें मालूम हो जाए।
पड़ोसियों के बीच हमारी नामधराई हुई; चारों ओर के रहनेवाले हम पर हँसते, और ठट्ठा करते हैं।
पर इस्राएलियों के विरुद्ध, क्या मनुष्य क्या पशु, किसी पर कोई कुत्ता भी न भोंकेगा; जिससे तुम जान लो कि मिस्रियों और इस्राएलियों में मैं यहोवा अन्तर करता हूँ।
तेरे सब शत्रुओं ने तुझ पर मुँह पसारा है, वे ताली बजाते और दाँत पीसते हैं, वे कहते हैं, हम उसे निगल गए हैं! जिस दिन की बाट हम जोहते थे, वह यही है, वह हम को मिल गया, हम उसको देख चुके हैं!