Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




विलापगीत 3:47 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

47 भय और गड़हा, उजाड़ और विनाश, हम पर आ पड़े हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

47 हम भयभीत हुए हैं हम गर्त में गिर गये हैं। हम बुरी तरह क्षतिग्रस्त है! हम टूट चुके हैं!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

47 भय और गड़हा, उजाड़ और विनाश, हम पर आ पड़े हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

47 आतंक और पतन, विध्‍वंस और विनाश हम पर टूट पड़े हैं।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

47 आतंक, जोखिम, विनाश तथा विध्वंस हम पर आ पड़े हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

47 भय और गड्ढा, उजाड़ और विनाश, हम पर आ पड़े हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 3:47
7 क्रॉस रेफरेंस  

ये दो विपत्तियाँ तुझ पर आ पड़ी हैं, कौन तेरे संग विलाप करेगा? उजाड़ और विनाश और महँगी और तलवार आ पड़ी हैं; कौन तुझे शान्ति देगा?


उसने ऊपर से मेरी हड्डियों में आग लगाई है, और वे उस से भस्म हो गईं; उस ने मेरे पैरों के लिये जाल लगाया, और मुझ को उलटा लौटा दिया है; उस ने ऐसा किया कि मैं त्यागी हुई–सी और रोग से लगातार निर्बल रहती हूँ।


सिय्योन के मार्ग विलाप कर रहे हैं, क्योंकि नियत पर्वों में कोई नहीं आता है; उसके सब फाटक सुनसान पड़े हैं, उसके याजक कराहते हैं; उसकी कुमारियाँ शोकित हैं, और वह आप कठिन दु:ख भोग रही है।


क्योंकि वह सारी पृथ्वी के सब रहनेवालों पर इसी प्रकार आ पड़ेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों