Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




विलापगीत 3:45 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

45 तू ने हम को जाति जाति के लोगों के बीच में कूड़ा–कर्कट सा ठहराया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

45 तूने हमको दूसरे देशों के लिये ऐसा बनाया जैसा कूड़ा कर्कट हुआ करता हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

45 तू ने हम को जाति जाति के लोगों के बीच में कूड़ा-कर्कट सा ठहराया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

45 तूने हमें विश्‍व की कौमों के मध्‍य कूड़ा-कर्कट बना दिया!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

45 आपने हमें राष्ट्रों के मध्य कीट तथा कूड़ा बना छोड़ा है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

45 तूने हमको जाति-जाति के लोगों के बीच में कूड़ा-करकट सा ठहराया है। (1 कुरि. 4:13)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 3:45
8 क्रॉस रेफरेंस  

सब बटोही तुझ पर ताली बजाते हैं; वे यरूशलेम की पुत्री पर यह कहकर ताली बजाते और सिर हिलाते हैं, क्या यह वही नगरी है जिसे परमसुन्दरी और सारी पृथ्वी के हर्ष का कारण कहते थे?


सब लोग मुझ पर हँसते हैं और दिन भर मुझ पर ढालकर गीत गाते हैं,


हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना अपना मुँह फैलाया है;


वे बदनाम करते हैं, हम विनती करते हैं। हम आज तक जगत का कूड़ा और सब वस्तुओं की खुरचन के समान ठहरे हैं।


और यहोवा तुझ को पूँछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू नीचे नहीं, परन्तु ऊपर ही रहेगा; यदि परमेश्‍वर यहोवा की आज्ञाएँ जो मैं आज तुझ को सुनाता हूँ, तू उनके मानने में मन लगाकर चौकसी करे;


और उन सब जातियों में जिनके मध्य में यहोवा तुझ को पहुँचाएगा, वहाँ के लोगों के लिये तू चकित होने का, और दृष्‍टान्त और शाप का कारण समझा जाएगा।


वह तुझ को उधार देगा, परन्तु तू उसको उधार न दे सकेगा; वह तो सिर और तू पूँछ ठहरेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों