और भेंट की रोटी का, अन्नबलियों के मैदे का, और अखमीरी पपड़ियों का, और तवे पर बनाए हुए और सने हुए का, और मापने और तौलने के सब प्रकार का काम करें।
लैव्यव्यवस्था 19:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना। पवित्र बाइबल “तम्हें न्याय करते समय लोगों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। तुम्हें चीज़ों के नापने और तौलने में ईमानदार होना चाहिए। Hindi Holy Bible तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तुम न्याय, पाप, तौल और मात्रा में अन्याय मत करना। नवीन हिंदी बाइबल “तुम न्याय करने में, तौलने में, और नापने में कुटिलता न करना। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘तुम न्याय करने, नापतोल तथा मात्रा में अन्याय न करना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में, कुटिलता न करना। |
और भेंट की रोटी का, अन्नबलियों के मैदे का, और अखमीरी पपड़ियों का, और तवे पर बनाए हुए और सने हुए का, और मापने और तौलने के सब प्रकार का काम करें।
सच्चा तराजू और पलड़े यहोवा की ओर से होते हैं, थैली में जितने बटखरे हैं, सब उसी के बनवाए हुए हैं।
“न्याय में कुटिलता न करना; और न तो कंगाल का पक्ष करना और न बड़े मनुष्यों का मुँह देखा विचार करना; एक दूसरे का न्याय धर्म से करना।
जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो : उठकर, पहाड़ों के सामने वादविवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएँ।
क्योंकि जिस प्रकार तुम दोष लगाते हो, उसी प्रकार तुम पर भी दोष लगाया जाएगा; और जिस नाप से तुम नापते हो, उसी नाप से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा।*
तेरे बटखरे और नपुए पूरे पूरे और धर्म के हों; इसलिये कि जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उसमें तेरी आयु बहुत हो।