Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 19:35 - सरल हिन्दी बाइबल

35 “ ‘तुम न्याय करने, नापतोल तथा मात्रा में अन्याय न करना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 “तम्हें न्याय करते समय लोगों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। तुम्हें चीज़ों के नापने और तौलने में ईमानदार होना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 ‘तुम न्‍याय, पाप, तौल और मात्रा में अन्‍याय मत करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 “तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 “तुम न्याय करने में, तौलने में, और नापने में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 19:35
12 क्रॉस रेफरेंस  

इनके अलावा उनकी जवाबदारी भेंट की रोटियों, अन्‍नबलि के मैदे, खमीर रहित पपड़ियां, गोल रोटी की टिकियां, इन सबका विशेष ध्यान रखना, सबको तोलना और मिश्रण तैयार करना.


अशुद्ध माप याहवेह के लिए घृणास्पद है, किंतु शुद्ध तोल माप उनके लिए आनंद है.


शुद्ध माप याहवेह द्वारा निर्धारित होते हैं; सभी प्रकार के माप पर उन्हीं की स्वीकृति है.


याहवेह के समक्ष असमान तुला और असमान माप घृणास्पद हैं.


तुम सही नाप का उपयोग करो, सही एफाह और सही बत का उपयोग करो.


“ ‘तुम निर्णय देने में अन्याय न करना; तुम दरिद्र के प्रति भेद-भाव न करना, न ही ऊंचे लोगों का सम्मान तुम्हारे निर्णय को प्रभावित करने पाए, परंतु तुम अपने पड़ोसी का सही प्रकार से न्याय करना.


सुनो कि याहवेह क्या कहते हैं: “उठो, और पर्वतों के आगे मेरा मामला रखो; पहाड़ियां सुनें कि तुम क्या कहते हो.


क्योंकि जैसे तुम किसी पर दोष लगाते हो, उसी प्रकार तुम पर भी दोष लगाया जाएगा तथा माप के लिए तुम जिस बर्तन का प्रयोग करते हो वही तुम्हारे लिए इस्तेमाल किया जाएगा.


तुम अपनी झोली में एक ही माप, भिन्‍न-भिन्‍न माप नहीं रखोगे; एक गुरुतर और अन्य लघुतर.


तुम्हारे माप पूरा और सही-सही ही हों, कि उसे देश में, जो याहवेह तुम्हारे परमेश्वर तुम्हें प्रदान कर रहे हैं, तुम लंबी आयु पाओ.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों