मीका 6:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो : उठकर, पहाड़ों के सामने वादविवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 जो यहोवा कहता है, उस पर तुम कान दो। “तुम पहाड़ों के सामने खड़े हो जाओ और फिर उनको कथा का अपना पक्ष सुनाओ, पहाड़ों को तुम अपनी कहानी सुनाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो : उठ कर, पहाड़ों के साम्हने वादविवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 सुन, प्रभु क्या कहता है! उठ, पहाड़ों के सम्मुख अपना पक्ष प्रस्तुत कर, पहाड़ियां भी तेरी बात सुनें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 सुनो कि याहवेह क्या कहते हैं: “उठो, और पर्वतों के आगे मेरा मामला रखो; पहाड़ियां सुनें कि तुम क्या कहते हो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो उठकर, पहाड़ों के सामने वाद विवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएँ। अध्याय देखें |